राब्यू, चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए स्टेट अवार्ड की ‘परीक्षा’ और मुश्किल हो गई है। राज्य शिक्षक पुरस्कार की दौड़ में शामिल शिक्षकों के लिए पिछले दस साल के दौरान पांच साल की एसीआर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट) में प्लस ए ग्रेड होने की नई शर्त जोड़ दी गई है।
- Teacher state award marks and rules click here
- National Awards for Teachers -2016
- State award, national award rules & teacher benefit
शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों, एससीईआरटी निदेशालय और अन्य संबंधित प्रिंसिपलों को इस संबंध में लिखित निर्देश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक आवेदक शिक्षक के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षाओं में भी प्रदर्शन बेहतर होना चाहिए। राज्य के औसत रिजल्ट से कम परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों के आवेदन पर विचार नहीं होगा। दस साल के दौरान किसी भी वर्ष ए ग्रेड से नीचे वाले शिक्षक भी खुद ब खुद रेस से बाहर हो जाएंगे। मेडिकल लीव, मातृत्व अवकाश, चाइल्ड केयर लीव पर रहने वाले शिक्षकों का रिकॉर्ड उनके काम करने के वर्षो के दौरान का होगा। शिक्षा विभाग ने अवार्ड के लिए 100 अंकों के मानदंड निर्धारित कर आवेदन के लिए न्यूनतम 50 अंक की शर्त पहले ही रखी हुई है। राज्य स्तरीय कमेटी के पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही शिक्षकों को यह सम्मान मिल सकेगा।राब्यू, चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए स्टेट अवार्ड की ‘परीक्षा’ और मुश्किल हो गई है।
thanks
ReplyDelete