आन लाइन तबादलों की पारदर्शिता पर संदेह के सवाल



पोर्टल पर अपलोड आवेदनों से कम हुए तबादले
भिवानी: आन लाइन तबादलों की पारदर्शिता पर संदेह के सवाल खड़े हो गए हैं। खुद मौलिक मुख्य अध्यापक इसमें गड़बड़ी का संदेह जता रहे हैं। भिवानी और दादरी जिला में होने वाले मौलिक मुख्य अध्यापकों के तबादलों की बात करें तो 402 के तबादले होने थे। इनमें से मात्र 225 के ही तबादले हुए हैं। बाकी कहां पर रह गए इसे लेकर शिक्षकों में चर्चा बनी है। पोर्टल तबादलों और आवेदनों की संख्या मेल नहीं खा रही है। मौलिक मुख्य अध्यापकों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 2198 मौलिक मुख्य अध्यापकों के तबादले होने थे। अब पोर्टल पर यह दर्शाया जा रहा है कि 2051 के ही तबादले हुए हैं। जहां तक भिवानी दादरी की बात है यहां 402 की बजाय 225 को इधर उधर किया गया है। इनमें भी 105 को जिले से बाहर भेज दिया गया। जबकि नियमानुसार यह सही नहीं माना जा रहा है। भिवानी में जहां तक रिक्तियों की बात है वह 204 थीं।
हेडमास्टरों में 257 की जगह 252 के हुए तबादले
मौलिक मुख्य अध्यापकों और हेडमास्टरों पर विश्वास करें तो हेडमास्टरों के जिले में 257 तबादले होने थे लेकिन 252 ही किए गए हैं। जहां तक भिवानी दादरी के हेडमास्टरों के तबादलों की बात है यहां पर 25 हेडमास्टरों के ही तबादले हुए।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana news (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.