रिजल्ट ऑनलाइन न करने पर 44 सरकारी स्कूल इंचार्जो पर होगी कार्रवाई



पानीपत : मासिक मूल्यांकन टेस्ट के परिणाम वेबसाइट पर अपलोड नहीं करने वाले स्कूल इंचार्जो पर शिकंजा कसेगा। पानीपत के पांच ब्लॉकों में 44 स्कूलों ने एक माह बाद भी मंथली टेस्ट के रिजल्ट अपलोड नहीं किए हैं।
सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में ग्रीष्मावकाश के बाद प्रत्येक माह बच्चों का मूल्यांकन टेस्ट लेने का प्रावधान है। बीते 24 जुलाई से पहली से लेकर आठवीं व नौंवी से 12 तक के विद्यार्थियों का मासिक टेस्ट लिया गया। टेस्ट लेने के तुरंत बाद उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कर डाटा शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होता है। 24 अगस्त से सरकारी स्कूलों में फिर से मंथली टेस्ट शुरू होगा। पानीपत जिले के 44 सरकारी स्कूलों का रिजल्ट अभी तक अपलोड नहीं किया गया है।
इन स्कूलों के नाम हैं
बापौली : जीपीएस नन्हेड़ा, जीपीएस ताहरपुर, जीपीएस ऊझा, जीएसएसएस जलालपुर, जीपीएस नांगला-आर, जीएसएसएस गोयलाकलां, जीपीएस नंगला-पार, जीएसएसएस गढ़ी बेसिक।
पानीपत : जीपीएस महमदपुर, जीपीएस शिमला मौलाना, जीपीएस रामनगर, जीपीएस हरिनगर, जीएचएस कैनाल कैंप, जीपीएस निंबरी, जीएचएस रिसालू, जीपीएस रिसालू, जीपीएस जीतगढ़, जीजीपीएस बबैल, जीएमएस रामनगर।
इसराना : जीजीएचएस नौल्था, जीजीएमएस सीक, जीपीएस ब्राह्माणमाजरा, जीजीपीएस नौल्था, जीएमएस ब्राह्माणमाजरा।
मतलौडा :
जीएसएसएस अलूपुर नैन, जीएचएस धर्मगढ़, जीजीपीएस मतलौडा, जीएमएस खंडरा, जीपीएस दरियापुर, जीएसएसएस दरियापुर, जीएमएस थिराना, जीपीएस खंडरा, जीपीएस बालजटान, जीजीपीएस अहमदपुर माजरा, जीपीएस भालसी, जीपीएस नया नारा, जीपीएस अटावला, जीएसएसएस कालखा।
समालखा : जीएचएस देहरा, जीपीएस अट्टा, जीपीएस संभलपुर, जीएसएसएस वजीरपुर टिटाना, जीपीएस चुलकाना व जीजीएमएस हथवाला।
शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड न करने वाले 44 सरकारी स्कूलों की पहचान की गई है। स्कूल इंचार्जो ने सोमवार तक रिजल्ट अपलोड नहीं कराया तो विभाग उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा-धर्मवीर कादियान, डीईईओ पानीपत।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.