MIS transfer छात्र संख्या शून्य दिखाई ट्रांसफर हो गए


प्रदेशभर के 22 स्कूलों के मुख्याध्यापकों पर कार्रवाई प्रस्तावित
उमेश भार्गव ’ अंबाला शहर स्कूलों में बच्चे होते हुए भी इनकी संख्या शून्य बताने वाले 22 इंचार्ज फंस गए हैं। इनकी वजह से शिक्षकों का तबादला हो गया और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई। शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा सेवा सिविल एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई प्रस्तावित कर दी है। इनमें भिवानी, हिसार के चार-चार, करनाल के तीन, पानीपत व अंबाला के दो-दो स्कूल मुखिया शामिल हैं। पंचकूला, रेवाड़ी, फतेहाबाद जींद व यमुनानगर के एक-एक ¨प्रसिपल का नाम इस सूची में शामिल है। 1दरअसल शिक्षा निदेशालय ने नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों की संख्या एमआइएस पोर्टल पर 30 सितंबर, 2016 तक अपलोड करने के निर्देश जारी किए थे। 3 मई, 2016 को गड़बड़झाला करते हुए 22 स्कूलों के ¨प्रसिपल/ मुखिया ने विद्यार्थियों की संख्या शून्य या जरूरत से कम दिखा दी। इसी कारण इन स्कूलों में अध्यापक सरप्लस हो गए और उनका ट्रांसफर कर दिया गया। गलत जानकारी देने के कारण इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो गई। 1ये कार्रवाई : हरियाणा सर्विस रूल एक्ट 8 के तहत इन प्रिंसिपल का इंक्रीमेंट रोका जा सकता है। यह इंक्रीमेंट एक साल से लेकर आजीवन तक रोका जा सकता है।132 स्कूलों में बढ़े शिक्षक : प्रदेश के 32 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ने के चलते शिक्षकों के नए पद सृजित किए गए हैं। इन स्कूलों में अलग-अलग विषयों के एक से पांच लेक्चर्स की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।
भिवानी, हिसार के 4-4 तो करनाल के 3 ¨प्रसिपल शामिल1’>पानीपत-अंबाला के दो पर गिरेगी गाज
22 शिक्षकों की 18 अगस्त को सूची भेजी गई है। इन सभी पर विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई है। सूची में अंबाला के दो ¨प्रसिपल के नाम हैं।1सुधीर कालड़ा, खंड शिक्षा अधिकारी, अंबाला शहर


MIS transfer 
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.