भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा मुक्त विद्यालय सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी सीटीपी/एसटीसी/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार की सितंबर में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। अब परीक्षार्थी इन परीक्षाओं के लिए एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
पहले यह तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई थी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि न्यू सीटीपी कैटेगरी के लिए आवेदन केवल वे ही परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनका प्रारंभिक अनुक्रमांक सेकेंडरी का 22 और सीनियर सेकेंडरी का 32 के अंक से आरम्भ होता है, अर्थात सेमेस्टर प्रणाली से परीक्षा दी थी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment