चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लिए एक बार फिर से तीन गुणा आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। तीन पद तक यह संख्या आठ गुणा होगी। मुख्य सचिव कार्यालय ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिया है।
इससे पहले कांग्रेस सरकार में भी लिखित परीक्षा में सफल तीन गुणा युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता था।
मगर भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद 28 जनवरी 2015 को इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को बुलाने की संख्या दोगुणा तक निर्धारित कर दी। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए यह कदम उठाया गया।
- नए सिस्टम के कारण विभिन्न पदों को भरने में मुश्किल के बाद फिर से पुरानी व्यवस्था शुरू की गई है।
- अधिसूचना के अनुसार यदि पदों की संख्या तीन या तीन से कम हुई तो आठ गुणा उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
- पदों की संख्या चार से दस होने पर साक्षात्कार के लिए 30 उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा।
- 11 या इससे अधिक पदों के लिए साक्षात्कार हेतु बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या पदों की संख्या से तीन गुणा होगी।
राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी की भर्तियों के नियम बदल
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment