देश में 11 लाख शिक्षक क्वालीफाइड नहीं : जावड़ेकर


देश में 11 लाख शिक्षक क्वालीफाइड नहीं : जावड़ेकर
सिरसा : ‘देश में 11 लाख टीचर क्वालीफाइड नहीं है, मतलब उनके पास बीएड, सीएड, जेबीटी, डीएड सहित अन्य शैक्षणिक डिग्रिया नहीं हैं। इनमें पांच लाख सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में नियुक्त हैं, जबकि छह लाख शिक्षक निजी संस्थानों में काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आगामी दो साल में या तो ये शिक्षक नहीं रहेंगे या इनको ट्रेनिंग देकर इनका स्तर सुधारा जाएगा। ’ यह बात केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश सिंह जावड़ेकर ने कही। वह बुधवार को के माध्यम से स्किूली शिक्षा के सुधार संबंधित विषय पर देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिवों और एनसीईआरटी के निदेशकों से चर्चा कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्ज एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) अजमेर ने पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर ये शिक्षक ऑनलाइन स्टडी कर सकेंगे। इनको दो साल का सीएड और डीएड का ऑनलाइन कोर्स करवाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age