बठिंडा, (निस) केन्द्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने यहां मुख्य डाकघर में बने पंजाब के पहले पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने यहां आयोजित जनसभा में कहाकि अब मालवा के लोगों को पासपोर्ट बनावाने के लिये चंडीगढ़ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस अवसर पर पासपोर्ट कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष कपूर, पोस्ट मास्टर जनरल चंडीगढ़ प्रदीप एम लाल, नगर निगम बठिंडा के मेयर बलवंत राय नाथ, अकाली नेता गुरप्रीत सिंह मलूका, सुखदेव सिंह बाहिया, आम आदमी पार्टी की बठिंडा देहाती से विधायका रूपिन्द्र कौर रूबी, भाजपा नेता दयाल दास सोढ़ी, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम गोयल के अतिरिक्त सैकड़ों अकाली वर्कर उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बठिंडा में एम्स लेकर आई परन्तु कांग्रेस सरकार ने पिछले कई माह से सत्ता संभालने के बाद भी एनओसी तक लेकर नहीं भेजी। उन्होंने कहाकि अगर पंजाब सरकार आैपचारिकतायें पूरी करवा दे तो 2019 से पहले एम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment