तावडू बना उपमंडल

शुक्रवार रात 11.०8.2017  सरकार ने तावडू को उपमंडल का दर्जा देने की अधिसूचना जारी कर दी
उपमंडल के अधीन गांव :
तावडू उपमंडल के अधीन अतीतका, बामड़ोली, बावला, बेरी निस्फी सोहना, बेरी निस्फी तावडू, भाजलाका, भंगोह, भड़ंगपुर, भोगीपुर, बीधुवास, बिस्सर, बुराका, चाहलका, छज्जूपुर, चीला, छारोड़ा, चिलावली, चूंधिका, दादू, डालाका, डालावास, धुलावट, डिढ़ारा, ¨डगरहेड़ी, फतेहपुर, गंगानी, गोगजाका, घुड़ाका, गोयला, गुढ़ी, गुरनावट, ग्वारका, हसनपुर, जफराबाद, जलालपुर सोहना, जौरासी, झामूवास, कालरपुरी, कलियाका, कलवाड़ी, कांगरका, खाईका, खर्क सोहना, खर्क तावडू, खरखड़ी, खोरीकलां, खोरीखुर्द, कोटा खंडेवला, माल्हाका, मंडारका, मैंडला, मिलकपुर, मोहम्मदपुर अहीर, नाहरपुर, नंदूकी, नानुका, निजामपुर, नूरपुर, पचगांव, पढ़ेनी, पाड़ा, राहड़ी, रंगाला, रानियाकी, राठीवास, सबरस, सैदपुर, माल्हाका, सराय, सहसौला, शेखपुर, सेवका, सीलखो, शिकारपुर, स्यानीका, सूबासेड़ी, सुनारी, सूंध, सुटाका, थाना आलम उर्फ मसीत, तावडू, उटोन इन 82 गांवों की अधिसूचना जारी हुई है। इसके अलावा कानूनगो सर्कल, 12 पटवार सर्कल, 1-1 पुलिस थाना, चौकी व नगर समिति भी उपमंडल के अधीन होगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.