चंडीगढ़:इंदिरा गांधी ओपन यूनिर्वसिटी (इग्नू) अब एससी और एसटी छात्रों को मुफ्त में हायर एजुकेशन देगा। पहले केवल ग्रैजुएशन लेवल के कोर्स मुफ्त में करवाए जा रहे थे। इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डॉ. धर्म पाल के मुताबिक सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रैजुएशन, एमफिल और पीएचडी तक एससी/एसटी छात्रों को मुफ्त में एजुकेशन दी जाएगी।
देश में एससी-एसटी के विकास और इग्नू से बड़ी संख्या में छात्रों को जोड़ने के लिए यह फैसला लिया गया है।
देश में एससी-एसटी के विकास और इग्नू से बड़ी संख्या में छात्रों को जोड़ने के लिए यह फैसला लिया गया है।
इग्नू इस समय 226 से ज्यादा कोर्स करवाता है। इसमें सर्टिफिकेट लेवल के कोर्स, डिप्लोमा स्तर के कोर्स व ग्रैजुएट, पीजी व एमफिल और पीएचडी स्तर तक के कोर्स करवाए जाते हैं।
उन्होंन ने बताया कि एससी/एसटी के छात्रों को मुफ्त में ऐडमिशन मिलेगा जबकि किताबों का खर्च भी इग्नू ही उठाएगा।
उन्होंन ने बताया कि एससी/एसटी के छात्रों को मुफ्त में ऐडमिशन मिलेगा जबकि किताबों का खर्च भी इग्नू ही उठाएगा।
कोर्सों में ऐडमिशन की आखिरी तारीख 18 अगस्त रखी गई है और एससी/एसटी के छात्र इग्नू की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके, उसको पूरी तरह से भरकर अपने नजदीकी स्टडी सेंटर या इग्नू रीजनल सेंटर (करनाल) पर जमा करवा सकते हैं।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment