खजाना खाली, 14 तक मिल पाएगा वेतन



रुचिका एम खन्ना/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़ : पंजाब के खाली होते खजाने को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 3.95 लाख कर्मचारियों को एकसाथ वेतन देने के बजाय, 14 सितंबर तक बारी-बारी से दिया जाएगा। वेतन और पेंशन के लिए रोज 100 करोड़ रुपये जारी किये जाएंगे, जबकि इनके लिए हर माह 1900 करोड़ की जरूरत होती है। महीने के चाैथे दिन सोमवार तक मात्र 25 फीसदी कर्मचारियों को वेतन दिया गया है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि केंद्र की विभिन्न योजनाओं में से राज्य को उसका हिस्सा नहीं मिला है। केंद्र को 761 करोड़ रुपये देने हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब ही नहीं, कई अन्य राज्य भी कैश की कमी का सामना कर रहे हैं। इस बारे में आरबीआई के साथ राज्य प्रतिनिधियों की बैठक में चर्चा हो चुकी है। वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई कि एक महीने में सुधार हो जाएगा।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.