एनिवेहर गए जेबीटी अध्यापकों व हटाये गये गेस्ट टीचर्स को काउंसलिंग से मिलेंगे नजदीक के स्कूल



कैथल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने आज जेबीटी शिक्षकों ने ट्रांसफर ड्राइव शुरू करवाने व अतिथि अध्यापकों को समायोजित करने की मांग को लेकर आज शिक्षा सदन पंचकूला पर जोरदार प्रदर्शन किया। संघ के जिला प्रधान सतबीर गोयत व प्रैस प्रवक्ता रामपाल शर्मा ने बताया कि जॉइंट डायरेक्टर वीरेंद्र दहिया से हुई बातचीत के बाद फैसला हुआ कि जिन 1145 जेबीटी अध्यापकों की सुगम संपर्क पर शिकायत आई हुई है उनको काउंसलिंग के आधार पर नजदीक के स्कूल दे दिए जाएंगे और अतिथि अध्यापकों को जुलाई 2017 की छात्र संख्या के आधार पर नई पोस्ट बनाकर जल्द ही उसी जिले के स्कूल दे दिए जाएंगे।
विजेंद्र मोर ने कहा कि सितंबर 2016 में हुए जेबीटी के ट्रांसफर में लगभग 2000 प्राथमिक शिक्षक एनिवेहर में दूरदराज के स्कूलों में चले गए थे इन अध्यापकों को समायोजित करने के लिए ट्रांसफर का सेकंड ड्राइव 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं किया गया व अतिथि अध्यापकों को समायोजित करवाने के लिए हरियाणा अनुबंधित अध्यापक संघ द्वारा शिक्षा सदन पर चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के कार्यकर्ताओं ने पंचकूला शिक्षा सदन पर प्रदर्शन जोरदार प्रदर्शन किया।


www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.