संवाद सहयोगी, तरावड़ी : तरावड़ी के दशहरा ग्राऊंड के पास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सह-शिक्षा तरावड़ी में नौवीं कक्षा के छात्रों ने स्कूल को मधुशाला बना दिया और एक साथी छात्र के जन्मदिन की खुशी में स्कूल में जमकर जाम छलकाए। जब छात्रों द्वारा स्कूल में अंग्रेजी शराब पीने का मामला सामने आया है तो स्कूल प्रशासन के होश उड़ा दिए। वहीं छात्रों के अभिभावक भी घटना की जानकारी मिलने पर हैरान रह गए। असल में पड़ोस के मकान पर छत पर खड़ी महिलाओं ने छात्रों की शिकायत स्कूल में कर दी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सह-शिक्षा में आधी छुट्टी के समय बाथरूम के पास मैदान में नौवी कक्षा के चार छात्र अंग्रेजी शराब पी रहे थे।
स्कूल के पास छत से महिलाओं ने देखी छात्रों की हरकत
जब मैदान के पास लगते मकान की छत पर कुछ महिलाओं ने बच्चों को शराब पीते हुए देखा तो तुरंत इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी गई। भनक लगते ही स्कूल प्रशासन के स्टाफ सदस्यों ने तुरंत छात्रों को शराब पीते हुए पकड़ लिया। जब छात्रों से पूछताछ की गई तो उन्होंने सब कुछ उगल दिया। बच्चों को ¨प्रसिपल रूम में बातचीत के लिए काफी देर तक बैठाकर रखा। इसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल में ही शराब पीने वाले नौवीं कक्षा के छात्रों के परिजनों को बुलाया गया।
यह बोले प्रिंसिपल
इस बारे में जब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सह-शिक्षा के ¨प्रसिपल अनिल शर्मा ने कहा कि वह स्कूलों के सभी प्रिसिंपलों की आयोजित बैठक में गए हुए थे। मंगलवार को आरपीआइआइटी कॉलेज में सभी स्कूलों के ¨प्रसिपलों की मीटिंग थी। इसलिए वह स्कूल नहीं पहुंचे।’ **सह-शिक्षा विद्यालय में छात्रों के शराब पीने का मामला
**नौवीं के छात्र जन्मदिन की पार्टी का जश्न मना रहे थे
**नौवीं के छात्र जन्मदिन की पार्टी का जश्न मना रहे थे
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment