Haryana की खबरें 26.09.2017



26 सितम्बर, 2017 मंगलवार
चंडीगढ़-गुरमीत ने हाई कोर्ट में सजा काे चुनौती दी, तो हनीप्रीत ने दायर की अग्रिम जमानत अर्जी
पंचकूला-दोबारा गवाही की खट्टा सिंह की याचिका खारिज की, गुरमीत की वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग से पेशी
कैथल-आरएसएस चला रहा देश की सरकार, दलितों पर हो रहा अत्याचार : सुरजेवाला
गुरूग्राम-प्रद्युम्न मर्डर केस : 17 दिन बाद फिर खुला रेयान, आज भी खौफ में स्कूल पहुंचे बच्चे
करनाल-हरियाणा की खेल नीति के कारण खिलाड़ियों का बढ़ रहा है मनोबल : अमरेन्द्र सिंह
पंचकूला-प्रद्युम्न मर्डर केस: पिंटू बंधुओं को हाईकोर्ट से राहत नहीं
पंचकूला-ब्लू व्हेल गेम की हरियाणा में दस्तक, पंचकूला में 17 साल के बच्चे ने की खुदकुशी
अंबाला-हरियाणा के इतिहास में पहली बार ट्विटर पर लाइव होगी ताऊ की रैली:दुष्यंत
करनाल-5वें दिन भी JBT अध्यापकों का अनशन जारी, CM के नाम खून से लिखा पत्र
फिराेजपुर झिरका-केवल भाजपा सरकार ही ला सकती है एसवाईएल का पानी:शिक्षा मंत्री
चंडीगढ़-दशहरा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा को लेकर सभी आयोजकों को भी हिदायत
झज्जर-खाद्य आपूर्ति विभाग की सिफारिश पर डीसी ने रद किए आठ ईट भट्ठों के लाइसेंस
गुरूग्राम-नगर निगम चुनाव में जनता ने भाजपा को नकारा: कैप्टन अजय
कनीना-अटेली के गांवों में नहीं होगी विकास की कमी : संतोष यादव
पलवल-लैब सहायकों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी,लगाया सरकार पर भेदभाव का आरोप
हिसार-डीसी की 17 सदस्यीय कमेटी संभालेंगी प्रदेश के स्कूलों में सुरक्षा की कमान,प्रत्येक जिलास्तर पर बनेगी कमेटी
चण्डीगढ़-हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के दो अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये
रेवाड़ी की जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी ऊषा रानी को महेन्द्रगढ़ (नारनौल) की जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया
महेन्द्रगढ़ (नारनौल) के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार बजाड़ को सोनीपत का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गय
=======================

26 सितम्बर 2017* *मंगलवार*
*26 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

*26 सितंबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1820 - ईश्वर चन्द्र विद्यासागर - प्रसिद्ध समाज सुधारक, शिक्षाशास्त्री और स्वाधीनता सेनानी।
1932 - डॉ. मनमोहन सिंह- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री।
1921 - सूबेदार जोगिन्दर सिंह- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक।
*26 सितंबर को हुए निधन👉*
1956 - लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर - भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति।
1958 - टी. बी. कुन्हा, गोवा के स्वतंत्रता सेनानी ।
1977 - उदय शंकर - भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य के नर्तक, नृत्य निर्देशक और और बैले निर्माता।
1989 - हेमन्त कुमार - हिन्दी फ़िल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार ।
*26 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅सी.एस.आई.आर. स्थापना दिवस ।
🔅विश्व मूक बधिर दिवस ।
1087 - विलियम द्वितीय इंग्लैड के सम्राट बने।
1872 - न्यूयॉर्क सिटी में पहला मंदिर बना।
1950- इंडोनेशिया ने संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता ग्रहण की।
1959 - जापान के इतिहास में सबसे शक्तिशाली तूफान ‘वेरा’ से 4580 लोगों की मौत और 16 लाख लोग बेघर हुए।
1998 - सचिन तेंदुलकर ने जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 18वां शतक लगाकर डेसमंड हेन्स का विश्व रिकार्ड तोड़ा।
2001 - अमेरिका ने लादेन के बाद कश्मीरी आतंकवादियों से निपटने का भारत को आश्वासन दिया।
2004 - अमेरिका ने असैनिक अतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए भारत को तकनीक देने का निर्णय किया।
2009 - पूजाश्री वेंकटेश ने रश्मि चक्रवर्ती को हराकर आई.टी.एफ. महिला टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता।**पंकज आडवाणी 76वीं नेशनल बिलियर्ड्स और स्नूकरचैम्पियनशिप में बिलियर्ड्स चैम्पियन बने।
2009 - फिलिपींस, चीन, वियतनाम, कंबोडिया, लाओस और थाईलैंड मे कैटसाना तूफान से 700 लोगों की मौत।


www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.