26 सितम्बर, 2017 मंगलवार
▪चंडीगढ़-गुरमीत ने हाई कोर्ट में सजा काे चुनौती दी, तो हनीप्रीत ने दायर की अग्रिम जमानत अर्जी
▪पंचकूला-दोबारा गवाही की खट्टा सिंह की याचिका खारिज की, गुरमीत की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेशी
▪कैथल-आरएसएस चला रहा देश की सरकार, दलितों पर हो रहा अत्याचार : सुरजेवाला
▪गुरूग्राम-प्रद्युम्न मर्डर केस : 17 दिन बाद फिर खुला रेयान, आज भी खौफ में स्कूल पहुंचे बच्चे
▪करनाल-हरियाणा की खेल नीति के कारण खिलाड़ियों का बढ़ रहा है मनोबल : अमरेन्द्र सिंह
▪पंचकूला-प्रद्युम्न मर्डर केस: पिंटू बंधुओं को हाईकोर्ट से राहत नहीं
▪पंचकूला-ब्लू व्हेल गेम की हरियाणा में दस्तक, पंचकूला में 17 साल के बच्चे ने की खुदकुशी
▪अंबाला-हरियाणा के इतिहास में पहली बार ट्विटर पर लाइव होगी ताऊ की रैली:दुष्यंत
▪करनाल-5वें दिन भी JBT अध्यापकों का अनशन जारी, CM के नाम खून से लिखा पत्र
▪फिराेजपुर झिरका-केवल भाजपा सरकार ही ला सकती है एसवाईएल का पानी:शिक्षा मंत्री
▪चंडीगढ़-दशहरा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा को लेकर सभी आयोजकों को भी हिदायत
▪झज्जर-खाद्य आपूर्ति विभाग की सिफारिश पर डीसी ने रद किए आठ ईट भट्ठों के लाइसेंस
▪गुरूग्राम-नगर निगम चुनाव में जनता ने भाजपा को नकारा: कैप्टन अजय
▪कनीना-अटेली के गांवों में नहीं होगी विकास की कमी : संतोष यादव
▪पलवल-लैब सहायकों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी,लगाया सरकार पर भेदभाव का आरोप
▪हिसार-डीसी की 17 सदस्यीय कमेटी संभालेंगी प्रदेश के स्कूलों में सुरक्षा की कमान,प्रत्येक जिलास्तर पर बनेगी कमेटी
▪चण्डीगढ़-हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के दो अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये
▪रेवाड़ी की जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी ऊषा रानी को महेन्द्रगढ़ (नारनौल) की जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया
▪महेन्द्रगढ़ (नारनौल) के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार बजाड़ को सोनीपत का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गय
26 सितम्बर 2017* *मंगलवार*
*26 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
*26 सितंबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1820 - ईश्वर चन्द्र विद्यासागर - प्रसिद्ध समाज सुधारक, शिक्षाशास्त्री और स्वाधीनता सेनानी।
1932 - डॉ. मनमोहन सिंह- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री।
1921 - सूबेदार जोगिन्दर सिंह- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक।
1932 - डॉ. मनमोहन सिंह- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री।
1921 - सूबेदार जोगिन्दर सिंह- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक।
*26 सितंबर को हुए निधन👉*
1956 - लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर - भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति।
1958 - टी. बी. कुन्हा, गोवा के स्वतंत्रता सेनानी ।
1977 - उदय शंकर - भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य के नर्तक, नृत्य निर्देशक और और बैले निर्माता।
1989 - हेमन्त कुमार - हिन्दी फ़िल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार ।
1958 - टी. बी. कुन्हा, गोवा के स्वतंत्रता सेनानी ।
1977 - उदय शंकर - भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य के नर्तक, नृत्य निर्देशक और और बैले निर्माता।
1989 - हेमन्त कुमार - हिन्दी फ़िल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार ।
*26 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅सी.एस.आई.आर. स्थापना दिवस ।
🔅विश्व मूक बधिर दिवस ।
🔅विश्व मूक बधिर दिवस ।
1087 - विलियम द्वितीय इंग्लैड के सम्राट बने।
1872 - न्यूयॉर्क सिटी में पहला मंदिर बना।
1950- इंडोनेशिया ने संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता ग्रहण की।
1959 - जापान के इतिहास में सबसे शक्तिशाली तूफान ‘वेरा’ से 4580 लोगों की मौत और 16 लाख लोग बेघर हुए।
1998 - सचिन तेंदुलकर ने जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 18वां शतक लगाकर डेसमंड हेन्स का विश्व रिकार्ड तोड़ा।
2001 - अमेरिका ने लादेन के बाद कश्मीरी आतंकवादियों से निपटने का भारत को आश्वासन दिया।
2004 - अमेरिका ने असैनिक अतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए भारत को तकनीक देने का निर्णय किया।
2009 - पूजाश्री वेंकटेश ने रश्मि चक्रवर्ती को हराकर आई.टी.एफ. महिला टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता।**पंकज आडवाणी 76वीं नेशनल बिलियर्ड्स और स्नूकरचैम्पियनशिप में बिलियर्ड्स चैम्पियन बने।
2009 - फिलिपींस, चीन, वियतनाम, कंबोडिया, लाओस और थाईलैंड मे कैटसाना तूफान से 700 लोगों की मौत।
1872 - न्यूयॉर्क सिटी में पहला मंदिर बना।
1950- इंडोनेशिया ने संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता ग्रहण की।
1959 - जापान के इतिहास में सबसे शक्तिशाली तूफान ‘वेरा’ से 4580 लोगों की मौत और 16 लाख लोग बेघर हुए।
1998 - सचिन तेंदुलकर ने जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 18वां शतक लगाकर डेसमंड हेन्स का विश्व रिकार्ड तोड़ा।
2001 - अमेरिका ने लादेन के बाद कश्मीरी आतंकवादियों से निपटने का भारत को आश्वासन दिया।
2004 - अमेरिका ने असैनिक अतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए भारत को तकनीक देने का निर्णय किया।
2009 - पूजाश्री वेंकटेश ने रश्मि चक्रवर्ती को हराकर आई.टी.एफ. महिला टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता।**पंकज आडवाणी 76वीं नेशनल बिलियर्ड्स और स्नूकरचैम्पियनशिप में बिलियर्ड्स चैम्पियन बने।
2009 - फिलिपींस, चीन, वियतनाम, कंबोडिया, लाओस और थाईलैंड मे कैटसाना तूफान से 700 लोगों की मौत।
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment