हरियाणा की खबरें 24.10.2017


24 अक्टूबर, 2017 मंगलवार
🔹चंडीगढ़-हरियाणा विधानसभा में दादूपुर नलवी नहर मामले पर विपक्ष का हंगामा
🔹कैथल-प्राचीन कपिल मुनि सरोवर में फिर फूटी लुप्त सरस्वती नदी की धारा
🔹असंध(करनाल)-अगले चुनाव में जनता के बीच रहूंगा, चाहे जेल तोड़कर आना पड़े : ओमप्रकाश चौटाला
🔹पंचकूला-पूछताछ के लिए नहीं पहुंची विपासना, अब सिरसा जा सकती है एसआइटी
🔹चंडीगढ़-IAS की बेटी से छेड़छाड़ मामले में बराला के बेटे विकास की जमानत याचिका खारिज
🔹उकलाना(हिसार)-राहुल के कमान संभालने के बाद होगा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला : कुमारी सैलजा
🔹भिवानी-किसान की हालत खराब, मजबूरी में लगा रहे फांसी- राजकुमार सैनी
🔹पानीपत-देश भर से आई एसिड अटैक पीडिताओं ने किया रैंप वॉक
🔹चंडीगढ़-सदन में विपक्ष का हंगामा, मार्शल बुलाकर बाहर निकाले गए कांग्रेसी नेता
🔹चंडीगढ़-कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई हनीप्रीत, 6 नवंबर को मामले की सुनवाई
🔹रोहतक-जाट रैली 26 नवंबर को, अभिमन्यु और बराला को छोड़ सभी को न्यौता देंगे मलिक
🔹रादौर-सरकारी अस्पताल में नहीं मिली टीबी की दवा, मरीज की मौत
🔹चंडीगढ़-बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक , हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही एक सिटिंग बढ़ी
🔹चंडीगढ़- दादूपुर नलवी नहर से मिट्टी चोरी होने का मामला, जांच के लिए समिति का होगा गठन, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से कराई जाएगी मामले की जांच
🔹अंबाला-भाजपा के लिए शुभ, कांग्रेस के लिए अशुभ हैं राहुल गांधी: अनिल विज
🔹सोनीपत-नियमों की धज्जियां उड़ा रहे नेता, सरकारी स्थानों पर लगवा रहे होर्डिंग्स
🔹सिवानका(गोहाना)-स्कूल में टीचर्स की कमी के चलते छात्रों ने जड़ा स्कूल के गेट पर ताला
🔹गुरूग्राम-नगर निगम चुनावों के एक महीने बाद भी गुरुग्राम को नहीं मिला नया मेयर
🔹चंडीगढ़-सिरसा डेरे से बरामद सामान की जांच का मामला: 30 अक्टूबर को होगी सुनवाई
🔹फतेहाबाद-पराली मामले को लेकर फतेहाबाद में सड़को पर उतरे किसान
🔹जींद-हरियाणा में विधानसभा चुनाव कोसों दूर, चौटाला ने अभी से की प्रत्याशी की घोषणा
🔹सोनीपत-डबल ट्रैप शूटिंग के विश्व के नंबर एक खिलाड़ी अंकुर मित्तल का छलका दर्द,सरकार पर लगाया सुविधाएं न देने का आरोप
🔹फतेहाबाद-GST रिटर्न के बावजूद पैनल्टी और लेट फीस, व्यापारियों में मचा हड़कंप
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in Haryana education news & (Recruitment , vacancy , job news)


*24 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1940 - कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन - भारत के प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक।
1921 - आर. के. लक्ष्मण, सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट।
1914 - लक्ष्मी सहगल, स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका।
1911 - अशोक मेहता - राजनीतिज्ञों , सांसद ।

*24 अक्टूबर को हुए निधन👉*
2000 - सीताराम केसरी - राजनीतिज्ञ।
1991 - इस्मत चुग़ताई - उर्दू साहित्यकार ।
1954 - रफ़ी अहमद क़िदवई, स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ ।
2006 - धरमपाल - भारत के एक महान् गांधीवादी, इतिहासकार एवं दार्शनिक।
2013 - मन्ना डे - भारत सरकार ने इन्हें सन 2005 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित।

*24 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅विश्व विकास सूचना दिवस ।
🔅विश्व पोलियो दिवस ।

24 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1577 - चौथे सिख गुरु रामदास ने अमृतसर शहर की स्थापना की, शहर का नाम तालाब अमृत सरोवर के नाम पर रखा गया।
1579 - जेसुइट पादरी एस जे थामस भारत आने वाले पहले अंग्रेज थे,वह पुर्तग़ाली नौका से गोवा पहुंचे।
1605 - मुग़ल शासक जहाँगीर ने आगरा में गद्दी संभाली थी।
1945 - द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के एक महीने बाद ही विश्व में शांति कायम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) की स्थापना की गई।
1946 - रॉकेट द्वारा पहली बार धरती का अंतरिक्ष से चित्र लिया गया।
1948 - बर्नार्ड बारूक ने सीनेट युद्ध की जांच समिति के समक्ष एक भाषण में पहली बार ‘शीत युद्ध’ शब्द का इस्तेमाल किया।
1975 - बंधुआ मजदूर प्रथा को समाप्त करने के लिए एक अध्यादेश लाया गया और अगले दिन से यह प्रभाव में आ गया।
1982 - सुधा माधवन मैराथन में दौड़ने वाली पहली महिला एथलीट बनी।
1984 - काेलकाता में एस्प्लेनेड और भवानीपुर के बीच पहली मेट्रो ट्रेन (भूमिगत ट्रेन) शुरु।
2001 - नासा के 2001 मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने सफलतापूर्वक मंगल ग्रह के चारों ओर कक्षा में प्रवेश किया।
2005 - न्यूजीलैंड-भारत नया हवाई सेवा समझौता करने पर सहमत।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.