Transfer_Drive_2019

*🔵हसला❄हरियाणा🔵*
        *14 अगस्त, 2019*

  *Transfer_Drive_2019*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
             *कल माननीय शिक्षा मन्त्री श्री रामबिलास शर्मा,महानिदेशक श्री राकेश गुप्ता जी,निदेशक अशोक शर्मा जी से लम्बी वार्ता के बाद,आज पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनाँक 14 अगस्त को हसला राज्यप्रधान दयानन्द दलाल जी के नेतृत्व में हसला प्रतिनिधिमंडल की मीटिंग माननीय महानिदेशक श्री राकेश गुप्ता जी व अशोक शर्मा जी हुई। हसला प्रतिनिधिमंडल ने ट्रान्सफर से जुडी सभी माँगे प्रमुखता से रखी और सभी समस्याओं के समाधान की मांग की लेकिन विभाग का ढुलमुल रवैया व हठधर्मिता आज भी देखने को मिली। आज जिन माँगो पर आज की मीटिंग में सहमति बन पाई वो निम्नलिखित है:-*


*🔊-जिन सीनियर सेकेंडरी  स्कूलों में ग्यारवीं और बाहरवीं कक्षाओं में पीजीटी का वर्कलोड 40 पीरियड से ज्यादा है,उनमें दूसरी पोस्ट खोली जाएगी।*

*🔊-5,6 और 7 ज़ोन वाले कैंडिडेट्स की पोस्ट 5 साल तक protect रखी जाएगी। लेकिन जिनकी पोस्ट अब kept/surplus हो गई है उनको राहत नहि मिलेगी।*


*🔊-सभी स्कूलों में पीजीटी के 5 विषयों के पद सुनिश्चित किए जाएंगे।*

*🔊-संगठन की मांग पर ट्रांसफर के बाद आने वाली समस्याओं के लिए विभाग अलग से ईमेल जारी करेगा। जिसपर आप अपनी शिकायतें (grievances)डाल सकेंगे।*

*🔊-kept पोस्ट इन संशोधनों के बाद कुछ तो खुलेंगी लेकिन सभी kept पोस्ट को खोलने पर विभाग व अधिकारियों की हठधर्मिता जारी रही और सभी kept खोलने की मांग खारिज़ कर दी गई।*

*🔊-पैरा 5(6) के अनुसार जिन प्राध्यापकों को पहले राहत दी गई थी,इस बार उनको राहत देने की माँग को विभाग ने सिरे से खारिज़ कर दिया।*

*🔊-इतिहास के पदों पर 327 पीजीटी को अस्थाई रूप से ज्वाइन कराया जाएगा। उनको बाद में ऑनलाइन स्टेशन दिए जाएंगे।*


*🔊-ट्रान्सफर ड्राइव में 5,6 और 7 ज़ोन से सम्बंधित प्रावधानों में बदलाव की प्रक्रिया से कुछ समय लग सकता है। आगामी सूचना का इंतजार करें,जल्दी ही ड्राइव शुरू हो जाएगा।*
     
        *सथियों मीटिंग में निदेशक महोदय के समक्ष ट्रान्सफर ड्राइव से सम्बंधित सभी माँगो व खामियों को रखा गया। लेकिन विभाग और अधिकारियों की हठधर्मिता मीटिंग में आज भी देखने को मिली। इन 3 बिंदुओं को छोड़कर kept पोस्ट को खोलने पर अधिकारियों ने ये कहकर खारिज़ कर दिया कि विभाग दूर-दराज़ कर सभी स्कूलों में स्टाफ उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। हसला को आशंका है कि इससे बहुत से प्राध्यापकों को AnyWhere में जाना पड़ सकता है और संगठन kept पोस्ट खोलने तक अपना विरोध जारी रखेगा।*

         *संगठन का उद्देश्य ट्रान्सफर ड्राइव से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करवाना और ज्यादा से ज्यादा पोस्ट खुलवाना है। किसी भी साथी की ये आशंका निराधार है कि संगठन का उद्देश्य ट्रान्सफर ड्राइव को रुकवाना है। केवल मात्र संगठन का उद्देश्य समस्यारहित ट्रान्सफर ड्राइव के पक्ष में है ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा पोस्ट्स ड्राइव में उपलब्ध भो सकें।*


   *

3 comments:

  1. Please provide me PGT biology list in Bhiwani district.

    ReplyDelete
  2. aap is link ko open kren

    https://drive.google.com/file/d/1TRvonjcqvihXUy2p5eJs5r3LU7OcemOo/view

    Sr. No. 19967 se PGT Bio Bhiwani ki vacant post ki list di hui hai

    ReplyDelete
  3. https://teacherharyana.blogspot.com/2019/08/mis-transfer-drive-august-2019-open-now.html

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.