HSMITC के पुनर्नियुक्त एवं एडजस्टेड कर्मचारियों को मिला निश्चित पुरानी पेंशन का हक।
HSMITC विभाग टूटने ओर अन्य विभागों में समायोजित कर्मचारी जिन्हें NPS में शामिल कर दिया गया था जिसके परिणाम स्वरूप अब सेवानिवृत्ति पर उन्हें मात्र 1118 से 2500 तक पेंशन मिल रही थी।
जिन्हें सरकार से पुरानी पेंशन की कोई उम्मीद नही थी लेकिन PBSS द्वारा पुरानी पेंशन नीति की बहाली के संघर्ष शुरू किए जाने पर इन कर्मचारियों को भी उम्मीद जगी और PBSS में विस्वास जताते हुए संघर्ष में साथ दिया।
HSMITC विभाग से शिक्षा विभाग में क्लर्क पद पर समायोजित और सेवानिवृत्त दलबीर (टोहाना) जिन्हें NPS के तहत मात्र 1118 रुपये पेंशन मिल रही थी PBSS द्वारा उनकी और उन जैसे सैंकड़ों कर्मचारियों की जायज मांग को हर मंच पर उठाने का काम किया।*
*जिसका परिणाम ये रहा कि हरियाणा सरकार द्वारा HSMITC से अन्य विभागों में समायोजित कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन नीति के तहत निश्चित पेंशन का लाभ दिया।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment