Scholarship Rs 12000 to students apply now

एजुकेशन:8वीं के 85 स्टूडेंट्स को 12वीं तक सालाना 12 हजार रुपए की मिलेगी स्कॉलरशिप

```चंडीगढ़:स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) द्वारा नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। यह परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होगी। सरकारी और प्राइवेट दोनों ही स्कूलों के आठवीं क्लास में पढ़ रहे हैं स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर एग्जाम में बेहतरीन नंबर्स से पास हुए ताे 12वीं क्लास तक 12 हजार रुपए सालाना की स्कॉलरशिप मिलेगी। इस परीक्षा में वह स्टूडेंट ही बैठ सकते हैं जिनके पेरेंट आर्थिक रूप से कमजोर हैं यानी उनकी सालाना आय डेढ़ लाख रुपए से कम है। चंडीगढ़ से कुल 85 स्टूडेंट्स को यह स्कॉलरशिप मिलेगी। इसके लिए एससीईआरटी की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

6 नवंबर तक अप्लाई करना होगा
6 नवंबर तक स्टूडेंट्स को अप्लाई करना होगा। 13 दिसंबर 2020 को चंडीगढ़ के विभिन्न सेंटरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 90 अंकों की लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिसमें मेंटल एबिलिटी टेस्ट और स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट होगा। एग्जाम का रिजल्ट मार्च 2021 में घोषित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.