डॉ. बी.आर. अम्बेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत (2012 की हरियाणा राज्य विधायिका अधिनियम सं. 15 के अंतर्गत स्थापित)
विज्ञापन सं. 12/2020
गैर-शैक्षणिक पदों अर्थात (i) असिस्टेंट लाइब्रेरियन (ii) जूनियर प्रोग्रामर iii) जूनियर इंजीनियर (सिविल) (iv) स्टोर कीपर (ग्रेजुएट) (v) असिस्टेंट (vi) पर्सनल असिस्टेंट (vi) इन्फोरमेशन असिस्टेंट (vii) ड्राइवर (ix) क्लर्क- कम- डीईओ ( x ) दफ्तरी (Daftri) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
आवेदन प्रक्रिया शुल्क, पदों की संख्या, पदों का आरक्षण, योग्यता/चयन मानदंड और आवेदन प्रक्रिया के लिए निर्देश आदि का विवरण यूनिवर्विटी की वेबसाइट WWW.dbranlu.ac.in पर उपलब्ध है ।
विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदक को खोलने की तिथि 04.12.2020 और बंद होने की तिथि 28.12.2020 (सायं 4.00 बजे ) के बीच यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.dbranlu.ac.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
अपूर्ण आवेदन को सरसरी तौर पर रद्द कर दिया जाएगा।
इस विज्ञापन से संबंधित किसी प्रकार का शुद्धिपत्र/परिशिष्ट/संशोधन/सूचना/अपडेशन आदि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट WWW.cbranlu.ac.in पर अपलोड किया जाएगा, आगे यूनिवर्सिटी डाक/समाचार पत्र के माध्यम से कोई जानकारी/आमंत्रण पत्र नहीं भेजेगी।
Dr. BR Ambedkar National Law University, Sonipat (established under Haryana State Legislature Act No. 15 of 2012)
Advertisement No. 12/2020
Non-academic posts ie (i) Assistant Librarian (ii) Junior Programmer iii) Junior Engineer (Civil) (iv) Store Keeper (Graduate) (v) Assistant (vi) Personal Assistant (vi) Information Assistant (vii) Driver (ix) ) Online applications are invited for Clerk-cum-DEO (x) Daftri.
Details of application process fee, number of posts, reservation of posts, eligibility / selection criteria and instructions for application process etc. are available on the university's website WWW.dbranlu.ac.in.
Applicants wishing to apply for advertised posts can apply online through the link available on the University website www.dbranlu.ac.in between the opening date 04.12.2020 and the closing date 28.12.2020 (4.00 pm). Is recommended.
Incomplete applications will be summarily rejected.
Any corrigendum / addendum / amendment / information / updation etc. related to this advertisement will be uploaded on the university website WWW.cbranlu.ac.in, further the university will not send any information / invitation letter through post / newspaper.
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment