MDM : राज्य के विद्यालयों मैं MDM के अंतर्गत दूध के बिलों के भुगतान करने बारे विभागीय दिशा निर्देश
राशी की कभी की वजह से दूध के बिलों का भुगतान ना होने बारे ।
उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में आपको आदेश दिए जाते है कि आपके खातों या स्कूल खातो में तथा ब्लाक शिक्षा अधिकारियों के खातों में दूध बर्तन खरीद के लिए जारी राशी 35 करोड़ 28 लाख रू० में से जो राशी लम्बित है उस राशी को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के खातों में हस्तांतरित करके दूध के बिलों का भुगतान उस राशी से कर दिया जाए क्योंकि यह राशी भी Object Head-24) M&S राज्य शेयर में से ही जारी की गई थी । इस राशी पर अर्जित 1. व्याज को खर्च ना किया जाएं इस पर आडिट आपत्ति दर्ज हो सकती है। इसके अतिरिक्त यह भी आदेश दे दिये जाते है कि इन खातों में लम्बित राशी जोकि Cooking Cost, Salary of Cook-cum-Helpers, FCI Payment and Transportation Cost से सम्बन्धित लम्बित बिल है उस राशी को इन्हीं मदों में ही खर्च किया जाएं किसी अन्य गद्य में नहीं करें।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment