निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के मुफ्त दाखिले का इंतजार खत्म
भिवानी:प्रदेशभर के करीब 8600 निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों को मुफ्त दाखिला के लिए पिछले दो साल से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया है। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह की शिकायत के बाद शिक्षा निदेशालय ने नियम 134ए के तहत दाखिला शेड्यूल जारी किया है। जिसके तहत 24 अक्तूबर से 7 नवंबर तक गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला के लिए आनलाइन आवेदन किए जाएंगे।
शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए प्रदेशभर के 6980 निजी स्कूलों ने एक लाख 87 हजार 984 सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित दर्शायी थी। जिस पर नियम 134ए दाखिला लेने के लिए प्रदेशभर में एक लाख 2 हजार 963 बच्चों ने आॅनलाइन आवेदन किया था, जिनके दाखिले आज तक लंबित हैं जबकि 2021-22 में भी अभी तक गरीब बच्चों को दाखिला नहीं मिला है। बृजपाल सिंह ने बताया कि नियम 134ए के जारी किए शेड्यूल के अनुसार 9 से 17 अक्तूबर तक निजी स्कूलों को नोटिस बोर्ड पर खाली सीटों की सूची लगानी होगी। 14 अक्तूबर को ब्लाक और जिला स्तर पर खाली सीटों की सूची जारी की जाएगी। 18 से 22 अक्तूबर तक निजी स्कूलों द्वारा दर्शायी गई सीटों की वेरिफिकेशन की जाएगी। 24 अक्तूबर से 7 नवंबर तक गरीब बच्चों के आॅनलाइन दाखिला फार्म जमा कराएं जाएंगे। पात्र बच्चों की 11 नवंबर को सूची तैयार की जाएगी।
रिक्त सीटों की देनी होगी जानकारी
इस बारे जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण ने बताया कि 27 अक्तूबर से गरीब बच्चे 134ए के तहत अपने फार्म जमा करवा सकते हैं। निदेशालय के आदेशानुसार सभी स्कूलों को अपने -अपने यहां रिक्त सीटों की जानकारी विभाग को देनी होगी।
फीस भरपाई के लिए आवेदन 20 अक्तूबर तक
हिसार (निस) : गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने की योजना के तहत फीस की भरपाई के लिए सरकार ने निजी स्कूलों से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो 20 अक्तूबर तक किए जा सकेंगे। नियम 134-ए के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान कक्षा दूसरी से 8वीं तक मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में प्रमोट हुए विद्यार्थियों की फीस की प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर 20 अक्तूबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। जिन मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में उपरोक्त नियम के तहत बीपीएल-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के मेधावी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है वे स्कूल विभागीय वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में लिंक पर स्कूल प्रबंधक या प्राचार्य द्वारा नामांकन करने उपरांत उसका रजिस्टर्ड आईडी-पासवर्ड मोबाइल पर प्राप्त होगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment