15000 posts for Divyang/Handicapped

*हरियाणा में 15 हजार दिव्यांगों को मिलेगी नौकरी

भिवानी:हरियाणा राज्य में अब नौकरी का इंतजार कर रहे दिव्यांगों के लिए एक बंपर भर्ती का आयोजन करवाया जाएगा। इसके तहत हरियाणा सरकार के तहत पड़ने वाले 81 विभागों, निगम व विश्वविद्यालयों में बैकलॉग के 15 हजार पद राज्य सरकार द्वारा स्पेशल ड्राइव से भरे जाएंगे।

यह बात हरियाणा दिव्यांग आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है तथा विभिन्न विभागों, बोर्ड व विश्वविद्यालयों से रिक्तियों की संख्या एसएससी व एचपीएससी द्वारा मांगी गई है।

पत्रकार वार्ता में दिव्यांग कमिशनर ने कहा कि दिव्यांगों को सामान्य लोगों के समकक्ष खड़ा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने यह दिव्यांगों के हक में एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत 31 मार्च, 2022 तक सभी विभागों से रिक्तियों की वास्तविक संख्या ले ली जाएगी। वर्ष 1996 से 2022 तक लगभग 15 हजार पदों को भरे जाने को लेकर यह स्पेशल ड्राइव आयोजित होगी।

मक्कड़ ने बताया कि पांच हजार दिव्यांग कर्मचारियों को प्रमोशन, सैलेेरी, ग्रेजुएटी आदि का लाभ मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में दिव्यांग वेलफेयर के लिए जहां 38 करोड़ रुपये का बजट था, उसे वर्ष 2022-23 के लिए 75 करोड़ रुपये करने का निर्णय भी लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.