Carrier counseling Haryana School

सभी स्कूलों में बनेंगे कैरियर काउंसलिंग कार्नर

अम्बाला:जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, अम्बाला कार्यालय में हुई बैठक में साल 2022-23 के लिए वार्षिक योजना को लेकर मंथन में बच्चों के लिए सभी स्कूलों में कैरियर काउंसलिंग कार्नर, व्यावसायिक शिक्षा और डिजिटल स्मार्ट बोर्ड की सुविधा देने के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों के कल्याण हेतु विशेष योजना बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी। जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, अम्बाला के कार्यालय में एडीसी सचिन गुप्ता के निर्देश पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता सुधीर कालड़ा, जिला परियोजना समन्वयक, अम्बाला ने की । बैठक में एपीसी अनिल जगदेव, सूर्यकांत, पूजा शर्मा, हरजिंदर सिंह, लेखाधिकारी मदनलाल, उपमंडल अभियंता राहुल शर्मा, प्रोग्रामर सुभाष वर्मा, संजय और डेटा प्रचालक सपन गुप्ता ने भाग लिया। बैठक मे दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गृह आधारित गतिविधियों को करवाने हेतु विशेष अध्यापकों की आवश्यकता पर जोर दिया गया और इसलिए दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु क्लस्टर लेवल पर ही आईईडी रिसोर्स सेंटर स्थापित कर प्रत्येक सीआरसी रिसोर्स सेंटर पर तीन तीन स्पेशल टीचर्स को नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी। आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक प्राइमरी, माध्यमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में डिजिटल स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। बच्चों की कैरियर काउंसलिंग के लिए प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय के स्तर अनुसार कैरियर काउंसलिंग कॉर्नर बनवाने हेतु तथा लाइब्रेरी बुक्स के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु सहमति बनी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.