नियम134ए : 60 प्रतिशत बच्चे दाखिलों से वंचित
हिसार:नियम 134ए के तहत दाखिले देने में निजी संस्थाओं की मनमानी से अभिभावकों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है, अब भी 60 प्रतिशत अभिभावक धक्के खाने को मजबूर हैं, जबकि जिला कुरुक्षेत्र की निजी संस्थाओं ने 56 प्रतिशत बच्चों को दाखिले देकर पहले स्थान पर जगह बनाई है, किंतु रेवाड़ी जिला की संस्थाएं 13.7 प्रतिशत के साथ दाखिला देने में प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर है।
वहीं, सरकार ने दाखिला न देने वाली संस्थाओं के खिलाफ सख्ती का मन भी बना लिया है। जिला अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय को भेजने के लिए भी कह दिया है। 100 प्रतिशत दाखिले करवाने के लिए 200 रुपये प्रति बच्चा फीस भी बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर दी है।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए 134ए के तहत प्रदेशभर के 41 हजार 331 विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है, जिसमें से अब तक मात्र 13 हजार 935 विद्यार्थियों को ही निजी शिक्षण संस्थाएं दाखिला दे पाई हैं, जबकि किन्हीं कारणों से 2 हजार 678 के दाखिले रद्द कर दिए गए हैं, ऐसे में अब तक मात्र 40 प्रतिशत बच्चों के दाखिले ही प्रदेशभर में हो पाए हैं और 60 प्रतिशत अभिभावक धक्के खाने को मजबूर हैं।
दाखिला देने में कुरुक्षेत्र अव्वल
जिला कुरुक्षेत्र दाखिला देने की प्रक्रिया में सबसे ऊपर है, जहां पर 2274 बच्चों ने क्वालिफाई किया, जिनमें से 1270 का दाखिला कर दिया गया है, ऐसे में इस जिला के 55.9 प्रतिशत विद्यार्थियों को दाखिला मिल चुका है, जबकि जिला रेवाड़ी में 2150 बच्चों ने क्वालिफाई किया है, जिनमें से मात्र 294 बच्चों को ही दाखिला दिया गया है, यानी प्रदेश में सबसे कम 13.7 प्रतिशत दाखिले किए गए हैं। हिसार में 3137 बच्चों ने 134ए के लिए क्वालिफाई किया है, जिनमें से 126 बच्चों के दावे को निरस्त कर दिया गया है, ऐसे में बचे हुए 3011 में से 1137 बच्चों को दाखिला दे दिया गया है, जोकि 40.3 प्रतिशत है। अब भी प्रदेशभर में 24 हजार 718 बच्चे दाखिला लेने से वंचित हैं।
सहन नहीं होगी मनमानी
हिसार के डीईओ कुलदीप सिहाग व डीईईओ धनपत राम ने स्पष्ट किया कि 134ए के तहत दाखिले देने से निजी शिक्षण संस्थाएं पीछे नहीं हट सकतीं। मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दाखिले सबको देने होंगे। उन्होंने बताया कि बकाया राशि आई हुई है और निजी संस्थाओं से आवेदन मांगे गए हैं, जिनको जल्द ही राशि अलॉट कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment