झज्जर पुलिस में रिक्त पदों पर की जाएगी 70 एसपीओ की भर्ती

झज्जर पुलिस में रिक्त पदों पर की जाएगी 70 एसपीओ की भर्ती
एसपीओ के 70 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 14 से 16 फरवरी 2022 तक पुलिस लाइन में हो सकेंगे जमा
पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक बल के भूतपूर्व जवान एसपीओ पद के लिए होंगे योग्य
झज्जर : झज्जर पुलिस में रिक्त पदों पर विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में भर्ती के लिए सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक बलों के भूतपूर्व जवानों में से कोई भी आवेदन कर सकता है। झज्जर पुलिस में 70 रिक्त पदों पर एसपीओ की भर्ती के लिए कोई भी पूर्व सैनिक अथवा केंद्रीय सशस्त्र बलों का पूर्व जवान जिसकी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकता है। एसपीओ के 70 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की प्रक्रिया 14 से 16 फरवरी 2022 तक पुलिस लाईन झज्जर में जारी रहेगी। पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों एवं अर्धसैनिक बलों के पूर्व जवानों की एसपीओ के तौर पर भर्ती के लिए पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम की अध्यक्षता में एक विशेष चयन कमेटी का गठन किया गया है। एसपीओ के रिक्त पदों पर उपरोक्त भर्ती के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्री नरेश कुमार को नोडल अधिकारी की जिम्मेवारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम ने बताया कि भारतीय सेना का कोई भी सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक या सेंट्रल आम्र्ड फोर्स का पूर्व जवान जो निम्नलिखित शर्तों को पूरा करता हो वह आवेदन करने का पात्र होगा। जो निम्न प्रकार से है :-
1 आवेदक की उम्र 25 से 50 साल के बीच हो और उसे अनुशासनहीनता, कदाचार या चिकित्सा अस्वस्थता के कारण सेवा से ना हटाया गया हो।
2 एसपीओ के तौर पर भर्ती होने वाले भूतपूर्व सैनिक तथा सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स के पूर्व जवान केवल एक वर्ष की अवधि के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय पर रखे जाएंगे।
3 एसपीओ के पद पर चयनित आवेदकों को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नहीं किया जाएगा। लेकिन उनकी तैनाती उनके निवास स्थान के निकट थानों में की जाएगी।
4 चयनित एसपीओ को भर्ती के समय दो जोड़ा वर्दी, एक जोड़ा जूते और अन्य आवश्यक वर्दी से संबंधित वस्तुओं के लिए 3000 रुपए केवल एक बार दिए जाएंगे।
5 चयनित विषेश पुलिस अधिकारियो (एसपीओ) को आकस्मिक अवकाश जो हरियाणा पुलिस के सिपाही के लिए लागू है, के नियम अनुसार प्रदान किया जाएगा।
6 भर्ती किए गए एसपीओ हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित अनुग्रह राशि के भी पात्र होंगे।
7 भर्ती किए गए एसपीओ को आपातकालीन स्थिति में कुछ समय के लिए हरियाणा राज्य के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है।
8 भर्ती के समय कोई लिखित परीक्षा अथवा शारीरिक मापतोल नहीं किया जायेगा। परंतु निम्नलिखित शर्तों की पालना की जाएगी :-
क – भर्ती होने वाले पूर्व सैनिक की सेना में सेवा कम से कम 05 वर्ष की होनी चाहिए।
ख- सेवानिवृत्ति के समय चिकित्सा ऐ श्रेणी का होना चाहिए। सेवा से निवृत्ति के समय चरित्र प्रमाणपत्र अनुकरणीय होना चाहिए।
ग- उन उम्मीदवारों को अधिमान दिया जाएगा जो कि सेना में सक्रिय सशस्त्र कार्यों जैसे आपूर्ति कोर, चिकित्सा कोर, सिग्नल कोर और इंजीनियरिंग कोर पर लगे हो।
9 चयन साक्षात्कार पुलिस मुख्यालय द्वारा नामित जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बनी चयन समिति जिसमें संबंधित जिले का एक उप पुलिस अधीक्षक और एक निरीक्षक होगा, को मिलाकर बने बोर्ड द्वारा लिया जाएगा।
10 राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
11 चयनित विशेष पुलिस अधिकारियों को 15 दिन के लिए पुलिस लाईन में विशेष कैप्सूल कोर्स में भेजा जाएगा। इन्हें गार्द ड्यूटी, पैट्रोलिंग, यातायात, कानून तथा व्यवस्था और पुलिस से संबंधित ड्यूटियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
12 विशेष पुलिस अधिकारियों की सेवाएं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा एक साल अथवा उससे पहले कभी भी बिना कोई कारण बताए निरस्त की जा सकती है, यदि इनका का चाल-चलन या व्यवहार असंतोषजनक पाया जाता है। सेवाओं की आवश्यकता नहीं होने पर भी एसपीओ को किसी भी समय सेवा से मुक्त किया जा सकता है। इन विशेष पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी के आदेशों के विरुद्ध किसी भी उच्च अधिकारी अथवा किसी भी न्यायलय के समक्ष कोई अपील नहीं की जा सकेगी।
इसके अतिरिक्त निम्नलिखित निबंधनों तथा शर्तों का भी दृढ़ता से पालन किया जाएगा:-
1 इस प्रकार नियुक्त किए गए व्यक्तियों की सेवाएं, सेवाओं के नियमितीकरण हेतु या तदोपरांत किसी भी लाभ के लिए किसी प्रकार के दावे के बगैर अवधि की समाप्ति पर स्वत: ही समाप्त हो जाएगी।
2 चयन के लिए साक्षात्कार में आने के लिए उम्मीदवारों को कोई यात्रा अथवा दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा।
3 पदों की संख्या बिना कोई कारण बताए घटाई या बढ़ाई या पूर्णतया वापिस ली जा सकती है।
उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक व केंद्रीय अर्धसैनिक बल का पूर्व जवान जो विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में भर्ती होने के इच्छुक हैं, उनके लिए आवेदन पत्र का विशेष प्रारूप तैयार किया गया है। आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, पिता का नाम, स्थाई पता, पत्राचार का पता, जन्मतिथि, आयु, किस यूनिट से सेवानिवृत हुआ है, सेवा की अवधि कब से कब तक, शिक्षा, मोबाइल नंबर, फोन नंबर, कद, वजन, यदि कोई आपराधिक मामला दर्ज है तो लम्बित है या नहीं, कंप्यूटर या स्मार्टफोन का ज्ञान आदि की जानकारी देनी होगी। आवेदन पत्र उपरोक्त बताए गए स्थान से निशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। एसपीओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सेवानिवृत्ति से संबंधित मूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, सेना के अधिकारी द्वारा जारी विशेष प्रमाणपत्र व इन सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित चार पासपोर्ट साइज के फोटो सहित पुलिस लाईन झज्जर में पहुँचना होगा

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age