BSEH हरियाणा राज्य के राजकीय व अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय व संस्कृत गुरूकुल एवं हरियाणा राज्य में स्थित सीबीएसई/सीआईएससीई व अन्य बोर्डों से स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय 8वीं कक्षा (संस्कृत गुरूकुल के संदर्भ में 'प्रथमा') एनरोलमेंट के लिए 08 फरवरी से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन -बोर्ड अध्यक्ष
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राजकीय व अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय व संस्कृत गुरूकुल एवं हरियाणा राज्य में स्थित सीबीएसई/सीआईएससीई एवं अन्य बोर्ड से स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए 8वीं कक्षा (संस्कृत गुरूकुल के संदर्भ में ट्ट प्रथमा) में अध्ययनरत छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न के लिए 08 फरवरी, 2022 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक https://school.bseh.net पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) जगबीर सिंह एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। सभी विद्यालय मुखिया बिना विलम्ब शुल्क के 08 फरवरी से 20 फरवरी, 2022 तक आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके बाद 300/- रूपयेे प्रति छात्र विलम्ब शुल्क सहित 21 फरवरी से 28 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंनें बताया कि विद्यालयों द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न निर्धारित शुल्क के साथ एक बार में (एकमुश्त) ऑनलाइन भरी जानी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड से सम्बद्घता व शिक्षा विभाग, हरियाणा से मान्यता प्राप्त हरियाणा राज्य के विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 100/- रूपये प्रति छात्र एवं सीबीएसई/सीआईएससीई एवं अन्य बोर्डों से सम्बद्घता प्राप्त विद्यालयों से 100/- रूपये प्रति छात्र एनरोलमेंट फीस तथा 5000/- रूपयेे प्रति विद्यालय रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाया जाना है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि एनरोलमेंट शुल्क एक्सिस (AXIS)/आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक द्वारा गेट्वे पेमैंट के माध्यम से भरा जाना हैं।
उन्होंने आगे बताया कि कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों की एनरोलमेंंट रिटर्न भरते समय विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं का आधार नम्बर दर्ज किया जाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी के पिता का आधार नम्बर भी भरना होगा, यदि किसी कारण पिता का आधार नम्बर नहीं है तो माता का आधार नम्बर भरना होगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी की नवीनतम फोटो विद्यालय वर्दी में तिथि सहित होनी अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा किसी कारणवश एनरोलमेंंट शुल्क दो या दो से अधिक बार जमा करवा दिया जाता है तो ऐसे मामलों में विद्यालय शुल्क वापसी हेतु एनरोलमेंंट आवेदन की अन्तिम तिथि से 60 दिन के अन्दर-अन्दर सम्पूर्ण विवरण(Beneficiary Name, IFSC Code, Bank Branch Name)सहित प्रार्थना-पत्र ई-मेल asenr@bseh.org.in पर भेजना सुनिश्चित करें अन्यथा एनरोलमेंंट शुल्क वापसी बारे बोर्ड कार्यालय द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि सभी विद्यालय अपने विद्यार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न फार्म उपरोक्त तिथियों में निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन जमा करवाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त बारे विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन रिटर्न भरते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हैल्पलाईन नम्बर 01664-254302, मोबाइल नम्बर 9728666953 व 9896582271 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर Ext. 164 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ई-मेल- enrollmentbsehhelp@gmail.com & asenr@bseh.org.in पर भी मेल भेजी जा सकती हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment