Haryana Govt. Model Sanskriti school fee rule

यादी क्रमांक- 18/6-2022 ACD (15)

दिनांक- 12.04.2023

विषय:-

Regarding fees discrepancy in Model Sanskriti Schools.

उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में विभाग के पत्र क्रमांक 18/6-2022 ACD (15) दिनांक:

31.03.2022 की निरन्तरता में स्पष्ट किया जाता है कि- सभी राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों में 01 अप्रैल 2021 से पूर्व दाखिल विद्यार्थियों से विद्यालय विकास निधि (VVN) के तहत किसी भी प्रकार का एक मुश्त पंजीकरण अंशदान (One Time Admission Contribution) व मासिक अंशदान (Monthly Contribution) नहीं लिया जाना है। उक्त विद्यालय विकास निधि केवल सत्र 2021-22 से दाखिला लेने वाले ऐसे नये विद्यार्थियों से ही ली जानी है जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख अस्सी हजार रुपये से अधिक है। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि 01 अप्रैल, 2021 से पूर्व दाखिल विद्यार्थियों से केवल पुराने फण्ड ही लिये जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age