प्रेषक
सेवा में
निदेशक सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा पंचकुला
राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी,
राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी,
यादि कमाक
20/4-2023 तालमेल (1)
दिनाक, पंचकुला :
09.06.2023
Haryana teacher award date, how to apply online
राज्य शिक्षक पुरस्कार- 2023 के लिए योग्य शिक्षकों के आवेदन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से
विषय:
आमंत्रित करने बारे। उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में
विषयांकित मामले में, आपको अवगत किया जाता है कि राज्य शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए योग्य शिक्षकों के स्वयं नामांकन (Self Nomination) करवाने हेतु दिनांक 10.06.2023 से निम्नलिखित लिंक ओपन किया जा रहा है, जिस पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि 09.07.2023 होगी-
http://117.239.183.208/stateaward2023/ उक्त लिंक पर इस पुरस्कार से सम्बन्धित सभी दिशा-निर्देश, निर्धारित मापदण्ड एवं पुरस्कारों की संख्या तथा अन्य जानकारी उपलब्ध है। इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने से पूर्व पोर्टल पर उपलब्ध सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ा जाए केवल उक्त लिंक / पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे, जिनका अन्तिम तिथि तक फाईनल सबमिशन किया गया हो किसी भी परिस्थिति में ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।
यदि उक्त पोर्टल / लिंक पर अपना आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है, तो आवेदक शिक्षक विभाग की ईमेल stateteacheraward2021@gmail.com एवं हैल्पलाईन नंबर 0172-5049801 पर सम्पर्क कर सकता है।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस बारे में अपने अधीनस्थ सभी कार्यालयों/ विद्यालयों को यह पत्र भेजकर, उक्त लिंक के माध्यम से राज्य शिक्षक पुरस्कार- 2023 के लिए योग्य शिक्षकों को स्वयं नामांकन करने हेतु प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करवाएं। कृप्या इसे उच्च प्राथमिकता प्रदान करें।
पृष्ठांकन क्रमांक - सम-
निजी सचिव कम अधीक्षक तालमेल कृतेः निदेशक सैकेण्डरी शिक्षा हरियाणा, पंचकूला
दिनांक, पंचकूला 09.06.2023
इसकी एक प्रति निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक एवं आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित है-
1. पी०एस० / अतिरिक्त मुख्य सचिव विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा चण्डीगढ 2. पी०ए० / निदेशक सैकण्डरी शिक्षा हरियाणा पंचकूला
3. पी०ए० / निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला 4. पी०ए० / अतिरिक्त निदेशक प्रशासन तथा ।।
5. पी0ए0 / संयुक्त निदेशक संस्कृति मॉडल स्कूल
6. पी०ए० / निर्देशक एस०सी०ई०आर०टी० गुरुग्राम
7. पी०ए० / अतिरिक्त निदेशक (शैक्षणिक)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment