Aarohi model school employee regularization scheme

जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्य आरोही मॉडल स्कूल।

यादि क्रमांक 3/7-2023/ आरोही

दिनांक, पंचकूला 21-08-2023

विषय:- आरोही मॉडल स्कूलों में कार्यरत Teaching/Non-Teaching Contractual कर्मचारियों को नियमित करने हेतु केस भेजने बारे

विषयांकित मामले में सूचित किया जाता है कि आरोही मॉडल स्कूलों में अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारी, जिनकी पाच वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण हो चुकी है, उनको नियमित करने के सम्बंध में पूर्ण मामले संलग्न प्रोफार्मा में भर कर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अविलम्भ सेवापजी सहित] निदेशालय को भेजने की कृपा करें

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age