Balvatika time table Haryana

सभी राजकीय विद्यालयों में बालवाटिका से तीसरी कक्षा तक के लिए FLN के अन्तर्गत एक सामान्य समय-सारणी लागू करने के सन्दर्भ में।

उपर्युक्त विषय के संदर्भ में जैसा कि आपको विदित है कि निपुण हरियाणा मिशन के दिशानिर्देशो के तहत यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विद्यार्थियों को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में निपुण बनाने के लिए हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषयों में पर्याप्त शिक्षण समय मिलना आवश्यक हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए एक सामान्य समय-सारणी तैयार की गई है। इस समय सारणी का पालन करने से विद्यार्थियों को अपनी दैनिक रूपरेखा ध्यान रहेगी तथा अध्यापको को भी दैनिक एवं साप्ताहिक योजनायें बनाने व क्रियान्वयन में अतिरिक्त समय मिलेगा ।

इस समय सारणी में दैनिक आधार पर कक्षा 1 से 3 तक 90 मिनट हिंदी के लिए, 60 मिनट गणित के लिए और 60 मिनट अंग्रेजी पढाने के लिए दिए गए हैं। दोपहर 12:50 से 1:30 तक तक की समय अवधि का प्रयोग अध्यापक अपनी शैक्षणिक आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं। इसमें सामाजिक और भावनात्मक कौशल विकसित करने के लिए खेल, लाइब्रेरी, शिल्प गतिविधियां और EVS (कक्षा 3) को शामिल किया जाना है। दिवस समापन समय (दोपहर 1:30 से 1:45 तक) के दौरान शिक्षक दिन में पढ़ाए गये पाठों से मिली सीख को दोहराए, विद्यार्थियों द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों पर चर्चा कर विद्यार्थियों को अगले दिन की रूपरेखा के लिए उत्साहित करें। बाल वाटिका के लिए दी गई समय-सारणी को विस्तृत रूप से बाल वाटिका की संदर्शिका में भी बताया गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि इस सामान्य समय सारणी का एक रंगीन प्रिंटआउट प्रत्येक कक्षा में ब्लैकबोर्ड के निकट लगाना सुनिश्चित करें जिसे हर बच्चा पढ़ पाये। सामान्य समय-सारणी अनुलग्नक 1 में सांझा

की गई है।

संलग्नः

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age