Model Sanskriti school teacher duty

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों के अध्यापको की ड्युटी अन्य कार्यों में न लगाने बारे। उपरोक्त विषय के संदर्भ में विभाग के संज्ञान में आया है कि रा० मौ० सस्कृति स्कूलों में कार्यस्त अध्यापको की ड्युटी अन्य कार्यों हेतु विभाग की बिना स्वीकृति से लगा दी जाती है, जिससे उनकी पढ़ाई के कार्य में बाधा आती है। अतः इस विषय पर स्पष्ट किया जाता है कि जहां तक सम्भव हो रा० गाँव संरकृति विद्यालयी में कार्यरत अध्यापको की ड्युटी न लगाकर अन्य विद्यालयों के कर्मचारियों की ड्युटी लगाई जाए। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी करनाल से अनुरोध किया जाता है कि श्री सुरेश कुमार /BT GMPS इन्द्री की ड्युटी नगरपालिका इंन्द्री से हटाकर किसी और विद्यालय के IBT अध्यापको की ड्युटी लगाई

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age