Showing posts with label पेंशन. Show all posts
Showing posts with label पेंशन. Show all posts

अब हर 10 तारीख को खाते में जमा होगी पेंशन

चंडीगढ़। हरियाणा मेंअब किसी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारक को पेंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की देरी या असुविधा का सामना नहीं करना पडे़गा। राज्य सरकार ने प्रत्येक महीने की 10 तारीख को बैंक खातों में पेंशन जमा करवाने का निर्णय लिया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने शनिवार को बताया कि इस प्रक्रिया से पेंशन वितरण में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में बैंक द्वारा 700 पेंशनधारकों पर एक ग्राहक सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद पर प्रतिदिन बैंक का एक प्रतिनिधि अपनी सेवाएं देगा जो खाते से लेन-देन संबंधी सभी प्रकार का हिसाब-किताब रखेगा। ऐसे गांव जहां पर पेंशनधारकों की संख्या 700 से कम है वहां दो या दो से अधिक गांवों के लिए एक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन पेंशनधारकों ने अपना खाता नहीं खुलवाया है वे 30 जून से पहले खाता खुलवाना सुनिश्चित करें ताकि 10 जुलाई को उनकी बकाया पेंशन राशि सीधे खाते में जमा कराई जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पेंशनधारकों की बकाया महीनों की पेंशन खाता खुलवाने पर इकटठी मिल जाएगी। मंत्री ने कहा कि गुडगांव, रोहतक, झज्जर तथा हिसार जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में पेंशन राशि पेंशनधारकों के खातों में जमा करवाने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इन जिलों में बैंकों के माध्यम से पेंशन वितरण की व्यवस्था जुलाई माह से आंरभ हो जाएगी।
मंत्री भुक्कल ने दी सरकार के फैसले की जानकारी
कहा, 700 पेंशन धारकों पर खुलेगा ग्राहक सेवा केंद्र

See Also

Education News Haryana topic wise detail.