चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : राज्य के 600 मास्टरों और सीएंडवी अध्यापकों को लेक्चरर के पद पर पदोन्नति प्रदान की जाएगी। 700 अध्यापकों को मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इन मुख्याध्यापकों को हाईस्कूलों में भेजा जाएगा। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन तथा निदेशक विजयेंद्र कुमार से हुई वार्ता के दौरान यह फैसला लिया गया है। शिक्षा विभाग ने दोनों तरह की पदोन्नति सूची जल्द जारी करने की बात कही है। मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा जिन 600 मास्टरों व सीएंडवी अध्यापकों को लेक्चरर के पद पर पदोन्नत देने का फैसला किया है, उनमें 63 अर्थशास्त्र और 114 अंग्रेजी विषय के हैं। राज्य में 1600 हेडमास्टरों के पद हैं, जिनमें से 1100 खाली हैं। शिक्षा विभाग द्वारा 4700 तक वरिष्ठता सूची के अध्यापकों को मुख्याध्यापक पद पर पदोन्नति प्रदान की जाएगी। इनकी संख्या करीब 700 है। इन पदोन्नतियों के बावजूद मुख्याध्यापक के 400 पद खाली रहेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मलिक ने निदेशक से मास्टरों के मांग पत्र पर विस्तृत चर्चा के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को पदोन्नति सूची अग्रिम तौर पर तैयार रखनी चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्य अध्यापकों की प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में कटौती को किसी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Showing posts with label प्रदेश में 1300 अध्यापकों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा. Show all posts
Showing posts with label प्रदेश में 1300 अध्यापकों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा. Show all posts
Subscribe to:
Posts (Atom)