delhi university इन तिथियों को रखें याद
कट आफ लिस्ट जारी होगी-दाखिले फीस जमा कराने की तारीख 1. पहली 15 जून-16 जून से 20 जून तक 2 . दूसरी 21 जून-22 जून से 25 जून तक 3. तीसरी 27 जून-28 जून से एक जुलाई तक 4. चौथी 2 जुलाई-4 जुलाई से 7 जुलाई तक 5. पांचवीं 8 जुलाई-9 जुलाई से 13 जुलाई तक।
डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट, इंतजार करें अभी चार और आएंगी
डीटीयू में दिल्ली वालों को मिलेगा पहले दाखिला
नई दिल्ली, जासं : आप अगर दिल्ली के निवासी हैं और आपकी एआइईईई में रैंक काफी नीचे है, तो भी निराशा न हों, बवाना स्थित दिल्ली प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में पहले दाखिला आपको मिलेगा। उसके बाद अन्य राज्यों के छात्रों को दाखिला मिलेगा। दाखिले के इच्छुक छात्र इस बात का भी ध्यान रखें, कि कोर्स में ऑनलाइन आवेदन की बुधवार को अंतिम तारीख है। डीटीयू के सहायक रजिस्ट्रार डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली के छात्रों को वरीयता दी जाती है। दरअसल डीटीयू राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय है। जिसमें दिल्ली के छात्रों के लिए बी.टेक कोर्स में 85 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। ऐसे में एआइईईई में अगर दिल्ली के छात्र ने 30 हजार रैंक लिया है और अन्य किसी राज्य के छात्र ने पांच हजार रैंक लिया है तो दाखिले में वरीयता दिल्ली के छात्र को दी जाएगी। डॉ. त्रिपाठी कहते हैं कि अगर किसी कोर्स में 100 सीटें हैं तो पहली 85 सीटें दिल्ली के छात्रों को मिलेंगी। बी.टेक में दाखिले के लिए छात्र 15 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पसंद का कोर्स चुनने के लिए 23 से 29 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। दाखिले के लिए पहली सूची पांच जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। सामान्य श्रेणी में दिल्ली के अभ्यर्थी छह और सात जुलाई को डीटीयू में दाखिला ले सकते हैं। वहीं दिल्ली के एससी/एसटी, ओबीसी अभ्यर्थी आठ जुलाई को प्रवेश ले सकते हैं।