Showing posts with label SET. Show all posts
Showing posts with label SET. Show all posts

एचटेट के बाद अब शिक्षा बोर्ड ने शुरू किया एसईटी

बलवान शर्मा, भिवानी एचटेट के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एक और परीक्षा (एसईटी) शुरू कर रहा है। अब तक सामान्य शिक्षकों को ही भर्ती से पहले एचटेट पास करना होता था। अब अशक्त बच्चों को पढ़ाने वाले विशेष शिक्षकों को भी परीक्षा देनी होगी। हरियाणा में पहली बार स्पेशल एजूकेटर टेस्ट (एसईटी) होगा। यह परीक्षा (एसईटी) 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। शैक्षणिक शाखा के सूत्रों ने बताया कि हरियाणा राज्य परियोजना निदेशक ने शिक्षा बोर्ड को पत्र क्रमांक टीटी सीओएनएसटी 41128 दिनांक 9 अप्रैल जारी किया है। इसमें निदेशक ने इग्नू के 90 दिन का फाउंडेशन कोर्स पूरा करने वाले टीचर्स के लिए स्पेशल एजूकेटर टेस्ट (परीक्षा) शिक्षा बोर्ड के माध्यम से कराने की हिदायत दी है। परीक्षा का संचालन, परीक्षा परिणाम व अन्य सभी प्रबंध हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ही करेगा। शिक्षा बोर्ड एसईटी 29 अप्रैल को संचालित करेगा। परीक्षार्थियों को सात डिजीट के अनुक्रमांक देने का प्रस्ताव है। प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट शिक्षा बोर्ड द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाएंगी। एसईटी की परीक्षा के लिए केंद्र पंचकूला में ही बनाए जाने का प्रस्ताव है। परीक्षा में पुलिस प्रबंधों के अलावा पूरा समय के लिए  पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.