Showing posts with label hry police. Show all posts
Showing posts with label hry police. Show all posts

दोबारा नौकरी पर लिए जा सकते हैं 1600 पुलिसकर्मी!

चंडीगढ़. हरियाणा मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक में किसान, कर्मचारी और आवाम के हित में बड़े फैसले लिए जाएंगे। कई ऐसे फैसले हैं जो वर्षो से विवादित हैं। अब मुख्यमंत्री हुड्डा ने इनके समाधान की नीति को अंतिम रूप दे दिया है।

कैबिनेट में बी, सी और डी वर्ग के कर्मचारियों को नियमित करने पर मुहर लगेगी। इनमें एडहॉक, वर्कचार्ज, डेलीवेज के 3200 कर्मचारी नियमित किए जाएंगे। इस पॉलिसी के तहत डाक्टर, लेक्चरर से लेकर फोर्थ क्लास तक के करीब 11 हजार कर्मचारियों को लाभ होगा। बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल का मुद्दा भी कैबिनेट में आएगा। करीब 1600 पुलिस सिपाही दोबारा नौकरी पर लिए जा सकते हैं।

भूमि अधिग्रहण की आरएंडआर पॉलिसी में बदलाव करते हुए किसानों को बड़े साइज के औद्योगिक प्लाट देने का मसौदा भी तैयार है। हिसार जिले के बरवाला और शाहाबाद को उपखंड का दर्जा भी कैबिनेट में मिलने की पूरी संभावना है। इसके अलावा कैरोसिन से वेट घटने, खेदड़ के 129 ग्रामीणों को नौकरी की अप्रूवल मिलेगी। इसके अलावा हुड्डा कई अनकहे फैसले लेने की तैयारी में है।

हरियाणा पुलिस सिपाही पद : इंटरव्यू 20 से


नारनौल & हरियाणा पुलिस में 5456 पुरुष सिपाही पद (सामान्य ड्यूटी) अस्थाई पदों के की भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने 2008 में पुलिस अधीक्षक, यमुनानगर के कार्यालय में आवेदन किया था, उनमें से सामान्य वर्ग के पंजीकरण संख्या 7347 से 12768 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार कार्यालय पुलिस अधीक्षक कमांडो हरियाणा नेवल, करनाल में 20 जून को होगा। सामान्य वर्ग में पंजीकरण संख्या 7347 से 8004 तक 20 जून को, 8010 से 8408 तक 23 को, 8410 से 8903 तक 24 को, 8908 से 9467 तक 27 को, 9468 से 10325 तक 28 को, 10331 से 11116 तक 29 को, 111120 से 12116 तक 30 जून को, 12119 से 12495 तक 1 जुलाई को तथा 12497 से 12768 तक 4 जुलाई को साक्षात्कार होगा।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.