हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक समीर पाल सरो ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा 25 हजार अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रारूप तैयार कर राज्य अध्यापक चयन बोर्ड को भेज दिया गया है जिसकी चयन की प्रक्रिया बोर्ड द्वारा शीघ्र ही शुरू की जाएगी। वह लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे सिरसा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को बेगू रोड पर बने नए भवन में शिफ्ट करने के मामले की वस्तुस्थिति देखने के लिए आए थे। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और बेगू रोड पर बने नए स्कूल भवन का दौरा किया। इस पूरे मामले की स्टेटस रिपोर्ट मंगलवार को अदालत में प्रस्तुत की जानी है। सांसद डा. अशोक तंवर ने सरो से बातचीत की और सिरसा के स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों की रिक्तियों को भरने के लिए कहा। सरो ने बताया कि प्रदेश में गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षकों को बेहतर दर्जे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। झज्जर के सिलानीकेसो गांव में राष्ट्रीय स्तर का टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोला जाएगा जिसमें अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
•बोर्ड द्वारा शीघ्र ही शुरू की जाएगी चयन की प्रक्रिया
सिरसा में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से बात करते समीर पाल सरो।
www.teacherharyana.blogspot.in