Today union meeting with CM EM
आज की मीटिंग में 15 यूनियन ,टी सी गुप्ता ,शिक्षा
मंत्री और मुख्यमन्त्री ने भाग लिया ।जिसमे शिक्षा के
गिरते स्तर पर चिंता प्रकट की गई ।ज्यादा जोर इस बात
पर रहा कि सरकारी स्कूलो में हर साल लगभग 1 लाख 50
हजार छात्र कम हो रहे है ।ड्रॉपआउट कैसे रोका जाए ।
मंत्री जी ने कहा कि अगर सरकारी स्कूल में छात्र ही नही
होंगे तो अध्यापक क्या करंगे ।या उनकी भर्ती कैसे होगी
।इसके अलावा ये तय हुआ कि 9th 10th पीजीटी ही
पढ़ाएंगे ।और मास्टर काडर से प्रमोशन करके लेक्चरर के रिक्त
पदों को भरा जायेगा ।और बाकी सभी वर्गो में भी
प्रमोशन शीघ्र की जायेगी ।मीटिंग में गेस्ट टीचर मुद्दा
भी वार्ता में शामिल यूनियन ने उठाया जिस पर कहा
गया कि उनका समाधान निकालने के प्रयाश जारी है
जिसे जल्दी ही हल कर लिया जायेगा ।सभी यूनियन की
डिमांड जैसे अंतरजिला ट्रांसफर ,मिडल मुख्याध्यापक
को DD POWER ,ACP आदि सभी मामले जून तक निपटा
दिए जायँगे ।।।