Haryana board duty holiday and school

बोर्ड परीक्षा में छुट्टी वाले दिन विद्यालय में हाजरी

Board duty and school attendance

बोर्ड परीक्षा में छुट्टी वाले दिन विद्यालय में हाजरी

Haryana board duty and school present rule

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं में ड्यूटी दे रहे ड्यूटी स्टाफ को पेपर नहीं होने वाले दिन अपने स्कूल में जाना होगा ।

हरियाणा में कर्मचारियों के लिए 5 अप्रैल से बॉयोमेट्रिक हाजिरी शुरू

हरियाणा में कर्मचारियों के लिए 5 अप्रैल से बॉयोमेट्रिक हाजिरी शुरू

134A बंद

बड़ी खबर :  नियम 134-ए को हरियाणा सरकार ने किया खत्म....अब निजी स्कूलों में नहीं हाेगा फ्री दाखिला

*इस नियम के तहत प्राइवेट स्कूलों को 10 प्रतिशत सीट रिजर्व रखनी होती थी। इस क्रम में विधिवत इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, निजी स्कूल संचालकों ने इसका दिल खोलकर स्वागत किया है*

*हरियाणा सरकार ने नियम 134-ए को खत्म कर दिया है। अब गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में फ्री में दाखिला नहीं मिलेगा। इस नियम के तहत प्राइवेट स्कूलों को 10 प्रतिशत सीट रिजर्व रखनी होती थी। इस क्रम में विधिवत इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, निजी स्कूल संचालकों ने इसका दिल खोलकर स्वागत किया है, क्योंकि इसके विरुद्ध आवाज उठाते हुए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट भी गए थे।*

*निजी स्कूल संचालकों ने रुल को लेकर सवाल खड़े करते हुए पहले शिक्षा विभाग के आला-अफसरों की शरण ली थी। बाद में इसके नियमों को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.प्रहलाद। यहां पर बता दें कि 134 राइट टू एजूकेशन एक्ट है, जिसमें बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिया गया है। इस क्रम में राज्य सरकार की ओर से 28 मार्च 2022 को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है।* 

UP to Haryana teacher deputation

HKRN PTI DRAWING TEACHER DEMAND

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत पीटीआई/ड्राइंग टीचर्स की डिमांड भेजने के लिए स्कूल लोगिन ID Password उपलब्ध करवाने बारे ।

Shiksha Sastri qualification

CCL New Rule

New Education Policy

नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी
10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद

माननीय मंत्री , शिक्षा विभाग , भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020को आज केन्द्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी । आज केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की  स्वीकृति के बाद 36साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई ।

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं: 

----5 Years Fundamental---
1.  Nursery    @4 Years 
2.  Jr KG        @5 Years
3.  Sr KG        @6 Years
4.  Std 1st     @7 Years 
5.  Std 2nd    @8 Years

---- 3 Years Preparatory---
6.  Std 3rd     @9 Years 
7.  Std 4th     @10 Years 
8.  Std 5th     @11 Years 

----- 3 Years Middle---
9.  Std 6th     @12 Years 
10.Std 7th     @13 Years 
11.Std 8th     @14 Years

---- 4 Years Secondary---
12.Std 9th     @15 Years 
13.Std SSC    @16 Years 
14.Std FYJC  @17Years 
15.STD SYJC @18 Years 
खास बातें :

---- केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड
---- MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की

---10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद,

---- अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा. बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा।
 
---- पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.

---- 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा।

---- वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी.।

----3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे.

---- MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.

---- स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स. हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है. 

---- हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.

ESHM Post Haryana

Amendment in Group C Rules 2012 dated 15 Mar 2022

*ESHM पद के लिए अब संस्कृत अध्यापक भी शामिल किए जा सकेंगे । पुरानी योग्यता को ही मान्य किया गया।

Funds in Haryana Govt. Schools

हरियाणा सरकारी स्कूल फण्ड लिस्ट

Two degree same time rule

 जानिए आप एक साथ दो डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं या नहीं ? 

   .          ★ यूजीसी एवं डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल के नियमानुसार कोई भी विद्यार्थी दो डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स एक साथ कर सकता है या नहीं ? और यदि कर सकता है तो किस प्रकार का कॉम्बिनेशन बना कर यह किया जा सकता है ? इससे सम्बंधित जानकारी DEC द्वारा 8 जून 2012 को हुई बैठक में पारित पालिसी के अनुसार इस प्रकार है। ★

1.  दो डिग्री/डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्रोग्राम रेगुलर माध्यम से एक साथ नहीं किए जा सकते। 
2.  एक ही यूनिवर्सिटी या अलग अलग यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस माध्यम से दो प्रोग्राम एक साथ कर सकते हैं।
3.  एक ही यूनिवर्सिटी या अलग अलग यूनिवर्सिटी से एक प्रोग्राम डिस्टेंस से तथा दूसरा रेगुलर माध्यम से कर सकते हैं। 

   परन्तु उपरोक्त शर्त निम्नलिखित कॉम्बिनेशन पर ही लागू होंगी : -

1.  एक डिग्री तथा एक डिप्लोमा/ पीजी डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट एक साथ कर सकते हैं। 

2.  एक पीजी डिप्लोमा तथा एक डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट एक साथ कर सकते हैं। 

3.  एक डिप्लोमा तथा एक सर्टिफिकेट कोर्स एक साथ कर सकते हैं। 

4.   2 पीजी डिप्लोमा एक साथ कर सकते हैं। 

5.   2  डिप्लोमा एक साथ कर सकते हैं। 

6.   2  सर्टिफिकेट कोर्स एक साथ कर सकते हैं।
Distance Education Council Indira Gandhi National Open University Maidan Garhi, New Delhi - 110068

NOTIFICATION

Policy on Pursuing two or more Programmes Simultaneously

The Distance Education Council in its 40th meeting held on 08 June 2012 approved a policy on pursuing two or more programmes simultaneously in various combinations as under.

Two Degree Programmes cannot be allowed to be pursued simultaneously. However, a student can pursue two programmes simultaneously through distance mode or combination of distance and regular modes from the same or different Universities / Institutions in various combinations, viz.,

1. One Degree and one Diploma/ PG Diploma/ Certificate

2. One PG Diploma and one Diploma/Certificate 3. One Diploma and one Certificate

4. Two PG Diplomas

5. Two Diplomas 6. Two Certificates

DIRECTOR

See Also

Education News Haryana topic wise detail.