HKRN Teacher Bharti Haryana

Pre school teacher bharti Haryana

हरियाणा में होगी प्री-स्कूल शिक्षक भर्ती, आवेदन 20 दिसंबर से शुरू ।

Haryana school December Holidays

हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में दिसंबर माह के अवकाश


03 दिसंबर: रविवार
09 दिसंबर: दूसरा शनिवार
10 दिसंबर: रविवार
17 दिसंबर: रविवार
24 दिसंबर : रविवार
25 दिसंबर : क्रिसमस (सोमवार)
31 दिसंबर: रविवार

विद्यालय समय : 9:30 से 3:30pm

Sports school Rai Sonipat

KUK PhD admission

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, पीएचडी प्रवेश सूचना, शैक्षणिक सत्र 2023-24

Delhi school 2 days holiday

In light of the rising pollution levels, all govt and private primary schools in Delhi will remain closed for the next 2 days

HTET 2023 EXAM DATE

HTET 2023 UPDATE:हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन आज से हुए लाईव-

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 02 व 03 दिसम्बर, 2023 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। 02 दिसम्बर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक एवं 03 दिसम्बर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in  पर दिए गए लिंक के माध्यम से 30 अक्तूबर से 10 नवम्बर, 2023 (रात्रि 12:00 बजे) तक कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 1000/-रूपये, दो लेवलों के लिए 1800/-रूपये तथा तीनों लेवलों के लिए 2400/-रूपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसी प्रकार हरियाणा के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित तथा दिव्यांग अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 500/-रूपये, दो लेवलों के लिए 900/-रूपये तथा तीनों लेवलों के लिए 1200/-रूपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन (Information Bulletin)में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी  पुष्टिकरण पृष्ठ (Confirmation Page) का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठें का निशान, लेवल,  विषय के चयन (लेवल 2 व 3), जाति वर्ग, दिव्यांग श्रेणी व गृह राज्य में 11 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2023 तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि 10 नवम्बर, 2023 उपरांत ऑनलाइन आवेदन तथा 12 नवम्बर, 2023 उपरांत विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर, 2023 से 12 नवम्बर, 2023 तक संशोधन करते समय अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में एस.सी. हरियाणा से अन्य जाति वर्ग या दिव्यांग श्रेणी हरियाणा से अन्य राज्य दिव्यांग श्रेणी में परिवर्तन करता है, तो उसे बकाया फीस के अन्तर का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में अन्य राज्य जाति वर्ग से एस.सी. हरियाणा में परिवर्तन करता है या दिव्यांग श्रेणी अन्य राज्य से दिव्यांग श्रेणी हरियाणा राज्य में परिवर्तन करता है तो उसे जमा अतिरिक्त शुल्क वापिस देय नहीं होगा।  फैक्स, ई-मेल, पत्र इत्यादि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक पंजीकरण उपरान्त अन्य लेवल की परीक्षा देने का इच्छुक है, तो उसी पंजीकरण के अन्तर्गत ही दूसरे लेवल के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी/सूचना से वंचित न रह जाएं।
उन्होंने बताया कि आवेदक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 9358767113 व ई-मेल आई०डी० helpdeskhtet2023@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी चैट बॉक्स के माध्यम से भी हरियाणा पात्रता परीक्षा से सम्बन्धित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।

HTET 2023 Dates

प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (HTET) का आयोजन 2 और 3 दिसंबर, 2023 को करवाया जाएगा। 

इच्छुक अभ्यर्थी HTET परीक्षा के लिए 30 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2023 तक bseh.org.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DA 4% hike

राजकीय कर्मचारियों के DA में 1 जुलाई 2023 से DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के आदेश जारी। 42 से 46 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता। दिसंबर में मिलेगा बकाया। 

Saturday School holiday

ग्रुप डी परीक्षा के कारण शनिवार को हरियाणा के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा

Haryana Guest Teacher Death Help Amount 300000 (3 Lakh)

#Guest_Teachers : दिवंगत अतिथि अध्यापकों के आश्रितों को नहीं मिलेगा वेतन, केवल तीन लाख रुपए की एकमुश्त राशि ही मिलेगी

Haryana Guest teacher ex gratia rule

दिवंगत गैस्ट टीचर के परिवार को 58 वर्ष की आयु तक वेतन ex-gratia के रूप में देने की मांग
दिवंगत अतिथि अध्यापको के परिवारो को 58 वर्ष की उम्र होने तक वेतन दिए जाने बारे ।

विषयांकित मामले में आपको दिवंगत अतिथि अध्यापको के परिवारों से प्राप्त पत्र की प्रति भेजकर लिखा जाता है कि मामले में अपने स्तर पर नियमानुसार कार्यवाही करें तथा की गई कार्यवाही से निदेशालय को अवगत करवाऐं।

Without Biometric attendance is absent Haryana education department

कृपया ऊपर उल्लिखित विषय पर सीएस पत्र संख्या 1/1/2022-डीसीयू दिनांक 30 जनवरी, 2023 देखें। (प्रतिलिपि संलग्न है।)

कृपया सुनिश्चित करें कि आपके नियंत्रण में आने वाले सभी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (एईबीएएस) पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जाए, अन्यथा उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। यदि किसी विशेष स्कूल में बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन खराब है तो इसे तुरंत ठीक करवाएं या समस्या के तुरंत समाधान के लिए निदेशालय को सूचित करें।

The Director Elementary Education, Haryana, Panchkula.

All District Elementary Education Officers,

In the State.

To

Memo No. 335-2023 (co-1) Dated, the Panchkula 12.10.2023.

Subject: Attendance of Government Employees through Aadhar Enabled Biometric Attendance System (AEBAS).

Kindly refer to the C.S. letter No. 1/1/2022-DCU dated 30th January, 2023 on subject as cited above. (copy enclosed.)

Kindly ensure that all employees under your control be directed to mark their attendance on Biometric Attendance System (AEBAS) failing which will be treated as absent. In case if Biometric attendance machines is out of order in a particular school then get it rectified immediately or informed to Directorate to resolve the issue immediately.

MDM COOK AGE

To fix upper age limit of Cook cum Helpers under Mid Day Meal Scheme.

Reference this office memo No. 4/27-2011 MDM (2) dated 05.02.2013 and memo No. 4/27-2011 MDM (2) dated 04.10.2013 on the subject cited above.

2.

3.

Upper age limit of Cook cum Helpers working under Mid Day Meal Scheme has been fixed as 60 year with immediate effect i.e. Cook cum Helpers working under Mid Day Meal Scheme can work till the age of 60 year.

Other term & conditions will remain the same.

PTI Pay Revise court case

COCP No. 2045 of 2013 in CWP No. 2071 of 1986 titled as Om Parkash and

others Vs. Surina Rajan, IAS and connected cases

विषय:-

उपरोक्त विषय के संदर्भ में।

विषयांकित मामले में आपको सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा माननीय उच्च न्यायालय

में दिनांक 17.09.2023 शपथपत्र दायर किया गया था जिसमें निम्न चार केटेगरी में से केवल केटेगरी नं 1

वित्त विभाग के अनुमोदन अनुसार revise pay के लिए पात्र है

Category No. 1

Petitioners/PTIs who are similarly situated with PTI (NFC). The PTIs are considered similar situated to PTI (NFC) who were fall within the specific period i.e. 01.07.1976 to 01.01.1996 as mentioned in the approval of the Finance Department, Haryana.

Category No. 2 PTIs whose appointments had been quashed by the Hon'ble Apex

Court in SLP No. 35373 of 2013 titled as Ramjit Singh Kardam and others and

got fresh appointment in 2020 as regular employee.

Category No. 3

PTIs whose appointments had been quashed by the Hon'ble Apex Court in SLP No. 35373 of 2013 titled as Ramjit Singh Kardam and others, However, could not get fresh appointment as regular employee. Category No. 4

PTIs who are appointed afresh in the year 2020/2023 after decision of the Hon'ble Apex Court in SLP No. 35373 of 2013 titled as Ramjit Singh Kardam and others

अतः आपको दिनांक 06.10.2023 के आदेशों की प्रति भेजते हुए अनुरोध किया जाता है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार दिनांक 09.10.2023 से 13.10.2023 तक आपके कार्यालय में उपस्थित होने वाले अवमानना याचिकाओं के वादियों से संलग्न प्रोफोर्मा अनुसार आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर निदेशालय द्वारा जारी किये गये पत्र दिनांक 03.082023 व 25.08.2023 के अनुसार नोशनल वेतन निर्धारित करते हुए 03.08.2023 से एरियर निकलवाना सुनिश्चित करें तथा दिनांक 20.10.2023 से पूर्व compliance affidavit तैयार करके निदेशालय में भेजना सुनिश्चित करें। उक्त मामला दिनांक 30.10.2023 को माननीय उच्च न्यायालय में सुनवाई हेतु लगा है।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.