CTET EXAM DATE 2024

CTET : 21 जनवरी को होगी CTET परीक्षा ।

Haryana Mdm cook Ayushmaan yojna

कुक-कम-हेल्पर को आयुष्मान भारत चिरायु में पंजीकृत करने बारे ....5 लाख तक मुफ्त इलाज होगा।

HTET Answer key

एचटेट  परीक्षा-2023 की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड,04 दिसम्बर से 06 दिसम्बर सायं 05:00 बजे तक दर्ज होगी ऑनलाइन आपत्ति

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहां बताया कि बोर्ड द्वारा 02 दिसम्बर व 03 दिसम्बर, 2023 को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) से सम्बन्धित सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर 03 दिसम्बर, 2023 को सांय से सार्वजनिक कर दी गई है। 
उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्र-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्र या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्र के उत्तर (विकल्प) के बारे में कोई आपत्ति है, तो इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों/प्रमाणों सहित 04 दिसम्बर से 06 दिसम्बर, 2023 सायं 05:00 बजे तक निर्धारित शुल्क 1000/- रूपये प्रति प्रश्र अनुसार जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी प्रश्र के सम्बन्ध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्र के लिए जमा करवाया गया शुल्क अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने से तीन मास के अन्दर-अन्दर अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक खाते में वापिस (Refund) कर दिया जाएगा।
बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रश्र-पत्र व उत्तरकुंजी के सम्बन्ध में 06 दिसम्बर, 2023 सायं 05:00 बजे के पश्चात् किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा बिना किसी नोटिस के आपत्ति अस्वीकृत कर दी जाएगी।

HKRN Teacher Bharti Haryana

Pre school teacher bharti Haryana

हरियाणा में होगी प्री-स्कूल शिक्षक भर्ती, आवेदन 20 दिसंबर से शुरू ।

Haryana school December Holidays

हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में दिसंबर माह के अवकाश


03 दिसंबर: रविवार
09 दिसंबर: दूसरा शनिवार
10 दिसंबर: रविवार
17 दिसंबर: रविवार
24 दिसंबर : रविवार
25 दिसंबर : क्रिसमस (सोमवार)
31 दिसंबर: रविवार

विद्यालय समय : 9:30 से 3:30pm

Sports school Rai Sonipat

KUK PhD admission

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, पीएचडी प्रवेश सूचना, शैक्षणिक सत्र 2023-24

Delhi school 2 days holiday

In light of the rising pollution levels, all govt and private primary schools in Delhi will remain closed for the next 2 days

HTET 2023 EXAM DATE

HTET 2023 UPDATE:हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन आज से हुए लाईव-

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 02 व 03 दिसम्बर, 2023 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। 02 दिसम्बर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक एवं 03 दिसम्बर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in  पर दिए गए लिंक के माध्यम से 30 अक्तूबर से 10 नवम्बर, 2023 (रात्रि 12:00 बजे) तक कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 1000/-रूपये, दो लेवलों के लिए 1800/-रूपये तथा तीनों लेवलों के लिए 2400/-रूपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसी प्रकार हरियाणा के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित तथा दिव्यांग अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 500/-रूपये, दो लेवलों के लिए 900/-रूपये तथा तीनों लेवलों के लिए 1200/-रूपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन (Information Bulletin)में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी  पुष्टिकरण पृष्ठ (Confirmation Page) का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठें का निशान, लेवल,  विषय के चयन (लेवल 2 व 3), जाति वर्ग, दिव्यांग श्रेणी व गृह राज्य में 11 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2023 तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि 10 नवम्बर, 2023 उपरांत ऑनलाइन आवेदन तथा 12 नवम्बर, 2023 उपरांत विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर, 2023 से 12 नवम्बर, 2023 तक संशोधन करते समय अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में एस.सी. हरियाणा से अन्य जाति वर्ग या दिव्यांग श्रेणी हरियाणा से अन्य राज्य दिव्यांग श्रेणी में परिवर्तन करता है, तो उसे बकाया फीस के अन्तर का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में अन्य राज्य जाति वर्ग से एस.सी. हरियाणा में परिवर्तन करता है या दिव्यांग श्रेणी अन्य राज्य से दिव्यांग श्रेणी हरियाणा राज्य में परिवर्तन करता है तो उसे जमा अतिरिक्त शुल्क वापिस देय नहीं होगा।  फैक्स, ई-मेल, पत्र इत्यादि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक पंजीकरण उपरान्त अन्य लेवल की परीक्षा देने का इच्छुक है, तो उसी पंजीकरण के अन्तर्गत ही दूसरे लेवल के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी/सूचना से वंचित न रह जाएं।
उन्होंने बताया कि आवेदक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 9358767113 व ई-मेल आई०डी० helpdeskhtet2023@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी चैट बॉक्स के माध्यम से भी हरियाणा पात्रता परीक्षा से सम्बन्धित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।

HTET 2023 Dates

प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (HTET) का आयोजन 2 और 3 दिसंबर, 2023 को करवाया जाएगा। 

इच्छुक अभ्यर्थी HTET परीक्षा के लिए 30 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2023 तक bseh.org.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DA 4% hike

राजकीय कर्मचारियों के DA में 1 जुलाई 2023 से DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के आदेश जारी। 42 से 46 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता। दिसंबर में मिलेगा बकाया। 

See Also

Education News Haryana topic wise detail.