करनाल
जवाहर नवोदय विद्यालय सग्गा में छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को होगी। शिक्षा का अधिकार कानून के कारण यह परीक्षा छह फरवरी 2011 को नहीं हो सकी थी। लेकिन अब जवाहर नवोदय विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के दायरे से बाहर कर दिया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय सग्गा की प्रिंसिपल अमर कौर सांगवान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम एक अप्रैल 2011 से लागू हुआ था। इस अधिनियम के तहत कोई भी विद्यालय प्रवेश परीक्षा नहीं ले सकता। लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार अब इन स्कूलों को आरटीई के दायरे से बाहर कर दिया गया है। इसलिए प्रवेश परीक्षा की तारीख 10 जुलाई तय की गई है। सभी परीक्षार्थी एवं अभिभावकों से आग्रह है कि वे प्रवेश परीक्षा रोल नंबर अपने ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से 20 जून के बाद किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं। जेएनवी सग्गा में छठी कक्षा में 80 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होनी है, जिसका आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment