सवा लाख शिक्षा मित्रों को शिक्षक का दर्जा देंगी माया
लखनऊ शिक्षामित्रों को बेसिक स्कूलों में स्थायी शिक्षक का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री मायावती ने कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दी। फैसले के अनुसार सूबे के एक लाख 24 हजार स्नातक शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद शिक्षामित्र सूबे के प्राथमिक स्कूलों में बतौर शिक्षक नियुक्त होने की शैक्षिक योग्यता हासिल कर लेंगे और उनकी स्थायी नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा। शिक्षामित्रों को यह प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जाएगा। पहला चरण 2011-13 और दूसरा 2013-15 में होगा। प्रत्येक चरण में 62,000 शिक्षामित्र प्रशिक्षित किये जाएंगे। इस संबंध में सोमवार को शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एससीईआरटी की ओर से उन्हें प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षा मित्रों को स्कूलों में पढ़ाना होगा। इस बीच शिक्षा मित्रों को 3500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलता रहेगा। शासन ने जून 2015 तक 1.24 लाख स्नातक शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment