Showing posts with label u.p.. Show all posts
Showing posts with label u.p.. Show all posts

उप्र में 400 नए स्कूलों के लिए 537 क रोड़ मंजूर

नई दिल्ली आरएमएसए के तहत उप्र में 400 नए स्कूल स्थापित करने के लिए 537 करोड़ रुपए की वार्षिक योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यूपी के लिए वित्त वर्ष 2011-12 की वाषिर्क योजना में उन 572 प्रधानाध्यापकों और 4004 शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का वेतन शामिल होगा, जिन्हें 2009 और 2010 में मंजूरी प्रदान की गई थी।

उन्होंने क हा कि वाषिर्क योजना के तहत 26095.88 लाख रुपए की लागत से 449 स्कूल स्थापित करने और 19957.08 लाख रुपए वेतन मद में भुगतान करने की बात कही गई है। इसके साथ ही 233 वर्तमान माध्यमिक स्कूलों, अतिरिक्त कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, पेयजल सुविधाओं व प्रसाधनों के निर्माण के लिए 6413.25 लाख की योजना शामिल है। आरएमएसए का मकसद कक्षा आठ से दस तक माध्यमिक स्तर पर शिक्षा का विस्तार क रना और उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।

सवा लाख शिक्षा मित्रों को शिक्षक का दर्जा देंगी माया

लखनऊ शिक्षामित्रों को बेसिक स्कूलों में स्थायी शिक्षक का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री मायावती ने कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दी। फैसले के अनुसार सूबे के एक लाख 24 हजार स्नातक शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद शिक्षामित्र सूबे के प्राथमिक स्कूलों में बतौर शिक्षक नियुक्त होने की शैक्षिक योग्यता हासिल कर लेंगे और उनकी स्थायी नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा। शिक्षामित्रों को यह प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जाएगा। पहला चरण 2011-13 और दूसरा 2013-15 में होगा। प्रत्येक चरण में 62,000 शिक्षामित्र प्रशिक्षित किये जाएंगे। इस संबंध में सोमवार को शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एससीईआरटी की ओर से उन्हें प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षा मित्रों को स्कूलों में पढ़ाना होगा। इस बीच शिक्षा मित्रों को 3500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलता रहेगा। शासन ने जून 2015 तक 1.24 लाख स्नातक शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया है।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.