नई दिल्ली आरएमएसए के तहत उप्र में 400 नए स्कूल स्थापित करने के लिए 537 करोड़ रुपए की वार्षिक योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यूपी के लिए वित्त वर्ष 2011-12 की वाषिर्क योजना में उन 572 प्रधानाध्यापकों और 4004 शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का वेतन शामिल होगा, जिन्हें 2009 और 2010 में मंजूरी प्रदान की गई थी।
उन्होंने क हा कि वाषिर्क योजना के तहत 26095.88 लाख रुपए की लागत से 449 स्कूल स्थापित करने और 19957.08 लाख रुपए वेतन मद में भुगतान करने की बात कही गई है। इसके साथ ही 233 वर्तमान माध्यमिक स्कूलों, अतिरिक्त कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, पेयजल सुविधाओं व प्रसाधनों के निर्माण के लिए 6413.25 लाख की योजना शामिल है। आरएमएसए का मकसद कक्षा आठ से दस तक माध्यमिक स्तर पर शिक्षा का विस्तार क रना और उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।
उन्होंने क हा कि वाषिर्क योजना के तहत 26095.88 लाख रुपए की लागत से 449 स्कूल स्थापित करने और 19957.08 लाख रुपए वेतन मद में भुगतान करने की बात कही गई है। इसके साथ ही 233 वर्तमान माध्यमिक स्कूलों, अतिरिक्त कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, पेयजल सुविधाओं व प्रसाधनों के निर्माण के लिए 6413.25 लाख की योजना शामिल है। आरएमएसए का मकसद कक्षा आठ से दस तक माध्यमिक स्तर पर शिक्षा का विस्तार क रना और उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment