एचटेट में पकड़े ‘मुन्नाभाई’

कैथल

एक ने बाजू में पट्टी बांध छिपाया फोन दूसरा घड़ी मोबाइल के साथ दबोचा


हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आए एक युवक को मोबाइल तो दूसरे को मोबाइल घड़ी के साथ पकड़ा है। जाट कालेज में परीक्षा देने आए एक युवक को पुलिस ने जाट कालेज के मुख्यद्वार पर चेकिंग के दौरान मोबाइल के साथ पकड़ लिया। सूचना पाकर डीसी और एसपी भी मौके पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र अधीक्षक दीपक कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने शाहपुर जिला जींद वासी सलिंद्र के कमीज के अंदर बाजू से बंधी मेडिकल पट्टी से मोबाइल और सिलाई किए स्पीकर बरामद किए।

वहीं, आरकेएसडी स्कूल का है। यहां एक युवक घड़ी मोबाइल के साथ नकल करते पकड़ा गया। केंद्र अधीक्षक वीना बंसल ने बताया कि एक युवक कान पर घड़ी लगाकर पेपर कर रहा था। शक होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पता चला कि घड़ी में युवक ने मोबाइल फिट करवा रखा है। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनील निवासी जींद बताया। उसने बताया कि इस काम के लिए उसने किसी एजेंट को एक लाख रुपए भी देने थे। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 144 की उल्लंघना करने और परीक्षा के दौरान हेराफेरी करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

परीक्षा के दौरान इस युवक की बाजू में मिला था मोबाईल फोन

सहेली धर्म निभाना पड़ गया भारी

अम्बाला सिटी त्न मामला एमएम यूनिवर्सिटी में बने परीक्षा केंद्र का है, जहां सोनीपत के रामनगर की निशा को सहेली धर्म निभाना भारी पड़ गया। निशा अपनी सहेली के कहने पर उसकी भाभी की जगह परीक्षा देने पहुंची थी। प्रश्न पुस्तिका पर लिखना भी शुरू कर दिया था, लेकिन परीक्षक को शक हुआ तो पकड़ी गई। उसकी खराब किस्मत कहें कि इसी दौरान एसडीएम निरीक्षण करने पहुंच गए और उन्होंने उसे छोडऩे के बजाय एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए।



प्रदेशभर में पकड़े 41 नकलची

भिवानी त्न रविवार को एचटेट की कैटेगरी नंबर--1 और कैटेगरी नंबर-2 की परीक्षा हुई। सुबह के सत्र में हुई पहली से पांचवीं के शिक्षक वर्ग की परीक्षा में 14 नकलची पकड़े गए। शाम को छठी से आठवीं मास्टर वर्ग और भाषा अध्यापकों की परीक्षा में 27 नकलची पकड़े गए। इनमें फतेहाबाद, हिसार, करनाल व यमुनानगर का एक परीक्षार्थी, फरीदाबाद के दो, चंडीगढ़ से तीन और सोनीपत जिले के चार परीक्षार्थी शामिल हैं।



भिवानी शहर में कुछ इस तरह का था एचटैट की परीक्षा के लिए जेबीटी का पेपर, जोकि दो हजार से दस हजार रुपये तक बिका।

दो से 10 हजार में बिका फर्जी प्रश्न पत्र

भिवानी त्न शनिवार शाम से रविवार सुबह तक एचटेट परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्र दो से 10 हजार रुपये में बिके। शनिवार शाम को ही बाजार में एचटेट परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने की बात फैल गई थी। सूचना के अनुसार शहर के मुख्य बाजारों, सेक्टरों, पुराना हाउसिंग बोर्ड, बस स्टैंड में एचटेट परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्रों की जमकर बिक्री हुई। देर रात प्रश्न पत्रों के रेट नीचे आते गए। हालात ये रहे कि शनिवार शाम जो प्रश्न पत्र 10 हजार रुपये में बिक रहे थे वहीं रविवार सुबह बस स्टैंड पर दो-दो हजार रुपये में बिके । रविवार सुबह पांच बजे ही बस स्टैंड परिसर में एचटेट का फर्जी प्रश्न पत्र बेचने वाले पहुंच गए तथा बस में सवार परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के बदले जमकर पैसे लूटे। एचटेट के फर्जी प्रश्न पत्र करीब आठ पेजों का रहा जो किसी प्रतियोगी पुस्तक के पिछले पेजों से लिया गया था। इनकी फोटोस्टेट कापियां ही बाजारों में बिकीं। एच टेट परीक्षा का पेपर एक दिन पहले बिकने के सवाल पर बोर्ड सचिव चंद्रप्रकाश ने कहा कि वो पेपर मेरे पास भी आया था, लेकिन उस पेपर में जो प्रश्न दिए गए थे, उनमें से एक भी प्रश्न असली पेपर से नहीं मेल खा रहा था। परीक्षा के दौरान बीएड अध्यापक पद के परीक्षार्थियों को भाषा विषय संबंधी प्रश्न पत्रों के मिलने में आई परेशानी पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में बोर्ड मुख्यालय द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन पर काफी फोन कॉल्स आए थे, जिनका अधिकारियों ने उसी समय समाधान कर दिया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.