चंडीगढ़, जाब्यू : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने महाविद्यालय कैडर के सहायक प्रोफेसर/प्राध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए 28 सितंबर को पंचकूला में आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट के परिणाम घोषित किए हैं। जैव प्रौद्योगिकी में सामान्य श्रेणी के अनुक्रमांक 16, 35 व 69, एससी के 18, 56 व 88, वनस्पति विज्ञान के सामान्य श्रेणी के 59, 65 व 84, एससी के 015, 041 व 083, भौतिक के सामान्य श्रेणी के 13, 19, 30, 062, 066, 071, 079, 080, 088, 104, 116, 125, 132, 133, 134, 157, 164, 167, 174 व 205, एससी के 3, 27, 122, 161, 176 व 191, पिछड़ा भूतपूर्व सैनिक आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया। इनमें 049, 138 व 148 अनुक्रमांक शामिल हैं। मनोविज्ञान में सामान्य श्रेणी में 006, 010, 014, 037, 038, 053, 058, 059, 060, 061, 063, 075, 087, 094, 097, 099, 111 व 117, अनुसूचित जाति में 001, 029, 030, 044, 051, 083, 107, 108 व 128, पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 024, 079 व 126 अनुक्रमांक वाले उम्मीदवार शामिल हैं। जीवविज्ञान में सामान्य श्रेणी में 017, 034, 065, 073, 079, 092, 098, 101 व 105 शामिल हैं। मास कम्युनिकेशन की सामान्य श्रेणी में 001, 006, 007, 010, 025, 046, 047, 050, 053, 057 व 059, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी में कोई भी उम्मीदवार प्रविष्ट नहीं हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment