जालंधर, शिक्षा संवाददाता : सर्व शिक्षा अभियान अथारिटी पंजाब के सौजन्य से शुरू पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट के तहत पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में रेडियो बैंड एक नवंबर से बजेगा। साल 2011-12 के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कक्षाओं के अनुसार सारिणी जारी कर दी गई है। इस बारे में डायरेक्टर जनरल (स्कूल शिक्षा) व स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान अथारिटी पंजाब पी पुरुषार्थ के अनुसार इस साल का रेडियों प्रोग्राम प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूलों में एक नवंबर 2011 से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम का समय बाद दोपहर 2.10 से 2.30 बजे तक रखा गया है। प्रोग्राम का प्रसारण कक्षा के अनुसार किया जाएगा। यह प्रोग्राम प्रसार भारती आल इंडिया रेडियो जालंधर राही 4 स्टेशन रीजनल चैनल एमएफ जालंधर, एफएम रैनवो स्टेशन जालंधर, लोकल रेडियो स्टेशन बठिंडा व लोकल रेडियो स्टेशन पटियाला से ब्राडकास्ट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से आधुनिक स्टाइल के तहत बच्चों को शिक्षा देने के लिए राज्य के समूह प्राइमरी स्कूलों में रेडियो शिक्षा तीन साल पहले लाजिमी की गई थी। स्कीम को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत मिली ग्रांट में से स्कूलों को रेडियो खरीदने के लिए कहा था और स्कूल के रूटीन पीरियड में सुबह 12.5 से लेकर 12.30 बजे तक इसके लिए बकायदा क्लास लगाने के लिए आदेश जारी किए गए थे। इस कक्षा के तहत रेडियो के माध्यम से रोजाना एक शिक्षा माहिर बच्चों को रोचक ढंग से कोई न कोई विषय सिलेक्ट कर पढ़ाता था, जिसे बच्चों ने काफी पसंद भी किया था। यह स्कीम 13 अगस्त 2008 से स्कूलों में शुरू की गई थी। यह योजना हर साल जहां अक्टूबर महीने में शुरू हो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment