उत्तर प्रदेश के अग्निशमन विभाग में तैनात डीआईजी देवेंद्र दत्त मिश्र को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर पागल करार दे दिया गया। शुक्रवार को आफिस पहुंचने के बाद देवेंद्र दत्त मिश्र ने फाइलें तलब कीं और उन पर टिप्पणियां लिखीं। इसके बाद उन्होंने मीडिया से दर्द बयां करते हुए कहा कि ‘शासन में सब भ्रष्ट हैं। खरीद-फरोख्त की फाइलों पर कल तक मेरे भी हस्ताक्षर हुए हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि सब गलत है। आज मुझे होश आया तो रिस्क उठा रहा हूं।’ अग्निशमन विभाग में अवैध खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि पानी के 13 टैंकर की बाडी के अवैध निर्माण में खरीद आदेश पर दस्तखत करने को एडीजी दबाव डाल रहे थे। यूपी शासन को जैसे ही डीआईजी के बागी तेवर का पता चला पुलिस ने आफिस को घेर लिया और देर रात उन्हें जबरन बाहर निकाल कर लखनऊ मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। उधर, सपा और भाजपा के नेताओं ने मिश्र के आरोपों पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को घेरते हुए मिश्र की तरफ से लगाए गए आरोपों के जांच की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment