अंबाला : मेवात के नूंह की तरह अंबाला में भी मैदान विकसित करवाने में 38 लाख रुपये के फंड का दुरुपयोग हुआ है। नूंह में छह प्रिंसीपल के निलंबन के बाद अंबाला में भी करीब 35 स्कूल के प्रिंसिपलों पर निलंबन की तलवार लटक गई है। हालांकि, ज्वाइंट निदेशक जांच करके चले गए हैं लेकिन अब तक कार्रवाई के आदेश जारी नहीं किए गए क्योंकि तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी फंसते हैं।
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के कड़े तेवर के चलते अब यहां भी अफसरों को कार्रवाई करनी होगी अन्यथा मंत्री के दरबार में सफाई देनी होगी। याद रहे कि खेल मैदान विकसित करवाने के लिए 38 लाख रुपये की ग्रांट निदेशालय की ओर से स्कूलों में भेजी गई थी जिसे बाद में वापस मंगवा लिया गया। स्कूलों के प्रिंसिपलों ने विभिन्न फंडों से गैरकानूनी ढंग से पैसा निकालकर सरकारी खजाने में जमा करवा दिए। दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन के निर्देश पर ज्वाइंट निदेशक आरपी यादव 38 स्कूलों के प्रिंसिपलों से पूछताछ की थी। उस समय प्रिंसिपलों ने दो टूक कहा कि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशों पर ही स्कूलों से फंड निकालकर डीईओ ऑफिस में जमा करवाया था।
सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण में स्कूलों के प्रिंसिपलों पर विभागीय कार्रवाई सीधे तौर पर बनती है। यदि स्कूलों के प्रिंसिपलों ने जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने यह मामला ही ठंडे बस्ते में डाल दिया। लेकिन, अब मेवात में खेल सामग्री में घपला का मामला प्रकाश में आने के बाद अंबाला में भी स्कूलों के प्रिंसिपलों की नींद उड़ गई है। उधर, शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने कहा यह मामला उनके संज्ञान में आया था। अब वे निदेशक से इसकी रिपोर्ट मांगेंगे, यदि कोई भी दोषी पाया गया तो उसे निलंबित किया जाएगा।
-----------------------
गबन से बचने के लिए डीईओ ऑफिस का निकाला फंड
शिक्षा विभाग के निदेशक ने फंड जमा करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में पत्राचार कर एक-एक लाख का फंड वापस मांगा। आनन-फानन में अधिकारी ने छुट्टी वाले दिन यानी की शनिवार, 22 मई 2010 को डीईओ ऑफिस के बैंक खाते से रुपये निकलवा लिए थे। यह रुपये निदेशक कार्यालय भेज दिए गए ताकि कार्रवाई से बचा जा सके। ------------------
इन स्कूलों में भेजा गया था फंड
1-शहर के बलदेव नगर स्थित गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कों) का।
2-गर्वमेंट सीनियर
सेकेंडरी स्कूल माजरी 3-गर्वमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल भानोखेड़ी
4-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलहेबड़ा
5-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोड़वाखुर्द
6-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायाणगढ़ लकड़ों का
7-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अकबरपुर
8-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़ लड़कियां का।
9-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
शहजादपुर लड़कियां का।
10-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहजादपुर लड़कों का।
11-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूरेवाना।
12-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला शहर पुलिस लाइन।
13-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल छावनी रागबाग रोड
14-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
छावनी के बकरा मार्केट ।
15-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुलाना।
16-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बराड़ा
17-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनाना
18-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुराना
19-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हौली
20-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल उगाला
21-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरा-डेरा
22-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोहनी
23-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अधोया
24-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीन
25-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल थम्बड़
26-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कक्कड़माजरा
27-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठेमाजरा
28-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुलाना
29-गर्वमेंट हाई स्कूल मोहड़ा
30-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बधौली
31-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़
32-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर सरसेहड़ी
33-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंवला
34-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गधौली
35-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के कड़े तेवर के चलते अब यहां भी अफसरों को कार्रवाई करनी होगी अन्यथा मंत्री के दरबार में सफाई देनी होगी। याद रहे कि खेल मैदान विकसित करवाने के लिए 38 लाख रुपये की ग्रांट निदेशालय की ओर से स्कूलों में भेजी गई थी जिसे बाद में वापस मंगवा लिया गया। स्कूलों के प्रिंसिपलों ने विभिन्न फंडों से गैरकानूनी ढंग से पैसा निकालकर सरकारी खजाने में जमा करवा दिए। दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन के निर्देश पर ज्वाइंट निदेशक आरपी यादव 38 स्कूलों के प्रिंसिपलों से पूछताछ की थी। उस समय प्रिंसिपलों ने दो टूक कहा कि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशों पर ही स्कूलों से फंड निकालकर डीईओ ऑफिस में जमा करवाया था।
सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण में स्कूलों के प्रिंसिपलों पर विभागीय कार्रवाई सीधे तौर पर बनती है। यदि स्कूलों के प्रिंसिपलों ने जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने यह मामला ही ठंडे बस्ते में डाल दिया। लेकिन, अब मेवात में खेल सामग्री में घपला का मामला प्रकाश में आने के बाद अंबाला में भी स्कूलों के प्रिंसिपलों की नींद उड़ गई है। उधर, शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने कहा यह मामला उनके संज्ञान में आया था। अब वे निदेशक से इसकी रिपोर्ट मांगेंगे, यदि कोई भी दोषी पाया गया तो उसे निलंबित किया जाएगा।
-----------------------
गबन से बचने के लिए डीईओ ऑफिस का निकाला फंड
शिक्षा विभाग के निदेशक ने फंड जमा करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में पत्राचार कर एक-एक लाख का फंड वापस मांगा। आनन-फानन में अधिकारी ने छुट्टी वाले दिन यानी की शनिवार, 22 मई 2010 को डीईओ ऑफिस के बैंक खाते से रुपये निकलवा लिए थे। यह रुपये निदेशक कार्यालय भेज दिए गए ताकि कार्रवाई से बचा जा सके। ------------------
इन स्कूलों में भेजा गया था फंड
1-शहर के बलदेव नगर स्थित गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कों) का।
2-गर्वमेंट सीनियर
सेकेंडरी स्कूल माजरी 3-गर्वमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल भानोखेड़ी
4-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलहेबड़ा
5-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोड़वाखुर्द
6-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायाणगढ़ लकड़ों का
7-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अकबरपुर
8-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़ लड़कियां का।
9-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
शहजादपुर लड़कियां का।
10-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहजादपुर लड़कों का।
11-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूरेवाना।
12-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला शहर पुलिस लाइन।
13-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल छावनी रागबाग रोड
14-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
छावनी के बकरा मार्केट ।
15-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुलाना।
16-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बराड़ा
17-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनाना
18-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुराना
19-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हौली
20-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल उगाला
21-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरा-डेरा
22-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोहनी
23-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अधोया
24-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीन
25-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल थम्बड़
26-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कक्कड़माजरा
27-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठेमाजरा
28-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुलाना
29-गर्वमेंट हाई स्कूल मोहड़ा
30-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बधौली
31-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़
32-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर सरसेहड़ी
33-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंवला
34-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गधौली
35-गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment